गुजरात विधानसभा के 2022 के चुनाव में रिकॉर्ड सीटें जिताने में सहयोग करें कार्यकर्ता: शाह

गांधीनगर से बीजेपी के सांसद और गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल माध्यम से सूरत में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो).
सूरत:

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्थानीय नेतृत्व को रिकॉर्ड संख्या में सीटें जिताने में मदद करें. गांधीनगर से भाजपा के सांसद शाह ने डिजिटल माध्यम से सूरत में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने “स्नेह मिलन” समारोह में अपने सम्बोधन में कहा, “2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पार्टी के नेतृत्व ने रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. मैं चाहता हूं कि भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ सहयोग कर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से सीटें जीतने के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करें.”

भाजपा ने 182 सीटों वाली विधानसभा में 2017 में लगभग सौ सीटें जीती थीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MP Traffic Jam में 3 मौत पर HC ने मांगा जवाब, NHAI बोला- लोग बिना काम से इतनी जल्दी निकलते क्यों हैं
Topics mentioned in this article