श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले में आज इलाहाबाद HC में सुनवाई, प्रार्थना पत्र के मुद्दों पर हो सकती है बहस

इस अर्जी में कहा गया है कि शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में स्थित श्रीकृष्ण कूप में वर्षों से बासोदा पूजा होती आ रही है. मुस्लिम समुदाय द्वारा पूजा करने से रोके जाने को लेकर हिंदू पक्ष ने पूजा जारी रखने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

मथुरा मे श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. यह सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस नंबर चार में होगी. केस नंबर चार में दाखिल प्रार्थना पत्र के कई मुद्दों पर यह सुनवाई होनी है. हिंदू पक्ष ने इसमें अमीन सर्वे कराए जाने की मांग की है. 

साथ ही श्रीकृष्ण कूप को तोड़ने से रोकने की भी मांग की गई है. साथ ही श्रीकृष्ण कूप पर रोजाना पूजा की अनुमति और श्रीकृष्ण कूपर पर बोर्ड लगाने की भी अनुमति मांगी गई है. केस संख्या 4 में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष शाकुंभरी पीठाधीश्वर आशुतोष पांडेय ने अर्जी दर्ज की है. 

इस अर्जी में कहा गया है कि शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में स्थित श्रीकृष्ण कूप में वर्षों से बासोदा पूजा होती आ रही है. मुस्लिम समुदाय द्वारा पूजा करने से रोके जाने को लेकर हिंदू पक्ष ने पूजा जारी रखने की मांग की है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ने शाही ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों में बने कृष्णकूप पर पूजा के अधिकार को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मांग रखी है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बैंच करेगी. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैयार है लग्जरी टेंट सिटी, जानिए क्या कुछ है खास