यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. ईएमएससी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, दोनों पर कुल 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था. ‘पंजाब में 50 बम पहुंच गए हैं' संबंधी बयान को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर कल कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी
मुर्शिदाबाद हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी. बता दें कि इस हिंसा में तीन लोग मारे गए हैं.
जो अवैध अप्रवासी अमेरिका से स्वेच्छा से लौटना चाहते हैं उनकी टिकट की व्यवस्था हम करेंगे : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह देश में अवैध रूप से रह रहे उन अप्रवासियों को पैसे और विमान का टिकट देंगे जो स्वेच्छा से लौटने को इच्छुक हैं. ट्रंप ने मंगलवार को प्रसारित ‘फॉक्स नोटिसियास’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनका प्रशासन फिलहाल “हत्यारों” को देश से निकालने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है. लेकिन अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अन्य लोगों के लिए उन्होंने कहा कि वह ‘‘स्वेच्छा से वापसी कार्यक्रम” लागू करेंगे.
उन्होंने योजना के बारे में कुछ जानकारी दी और कहा कि अमेरिका आप्रवासियों को विमान का किराया और कुछ पैसे देगा. ट्रंप ने कहा, “हम उन्हें कुछ पैसे देंगे. हम उन्हें विमान का टिकट देंगे और अगर वे अच्छे हैं और वापस आना चाहते हैं तो हम उनके साथ काम करेंगे. हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जा सके.”
महाराष्ट्र: नासिक में दरगाह हटाने के दौरान हिंसा, 21 पुलिसकर्मी घायल, 15 हिरासत में
महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक अवैध दरगाह को हटाने के दौरान मंगलवार रात को भीड़ द्वारा किए गए हमले में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए और तीन पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया, हिंसा के संबंध में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश : मंडी में बम की धमकी के बाद उपायुक्त कार्यालय खाली कराया गया
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार की सुबह उपायुक्त (डीसी) कार्यालय और उससे सटे अदालत के परिसर को वहां बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद खाली करा दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उपायुक्त कार्यालय और जिला अदालत परिसर को खाली करा लिया और फिर उन्हें सील कर दिया.
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ित इलाक़े में जाएंगी महिला आयोग की अध्यक्ष
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ित इलाक़े में महिला आयोग की अध्यक्ष जाएंगी. जो वहां हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेगी.
RSS नेता हत्या मामले में PFI सदस्यों की जमानत के खिलाफ दायर NIA की याचिका खारिज
उच्चतम न्यायालय ने 2022 में केरल के पलक्कड़ में आरएसएस के नेता श्रीनिवासन की हत्या से जुड़े मामले में ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के 17 सदस्यों को जमानत दिए जाने के खिलाफ दायर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की याचिकाओं पर विचार करने से बुधवार को इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह ने कहा कि आरोपियों को जमानत दिए जाने का केरल उच्च न्यायालय का आदेश डेढ़ साल पुराना है और उच्च न्यायालय के पास शर्तों का उल्लंघन होने पर जमानत रद्द करने की शक्ति है.
राजकोट में नगर निगम की बस ने वाहनों और पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
गुजरात के राजकोट शहर में बुधवार को स्थानीय नगर निगम की गति से जा रही एक बस ने यातायात सिग्नल पर कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. सीसीटीवी फुटेज में इलेक्ट्रिक बस को व्यस्त ट्रैफिक सिग्नल पर दोपहिया वाहनों और कारों सहित अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए देखा गया.
कांग्रेस ने सोनिया, राहुल के खिलाफ आरोपपत्र को लेकर प्रदर्शन किया
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को यहां प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया. पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता बुधवार को सुबह ही पार्टी के पुराने मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच गए और अपने नेताओं के पक्ष और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
तेलंगाना सरकार को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक
जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि हमें किसी बात की चिंता नहीं है, हमें सिर्फ़ पर्यावरण को होने वाले नुकसान की चिंता है. कोई भी ऐसा कानून जो इस न्यायालय के आदेशों की भाषा के विरुद्ध हो, मान्य नहीं होगा. हमने एक बार सुकमा झील में एक बड़े आवासीय प्रोजेक्ट के निर्माण को रोका था. आप समाधान बताइए. जस्टिस गवई ने कहा कि हम सिर्फ इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि राज्य सरकार की अनुमति के बिना कितने पेड़ काटे गए. हम सिर्फ़ दर्जनों बुलडोजरों और सैकड़ों एकड़ के जंगलों को नष्ट किए जाने पर ही काम कर रहे हैं. अगर आप कुछ करना चाहते थे तो आपको उचित अनुमति लेनी चाहिए थी.
तेलंगाना पेड़ कटाई मामला
जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि निजी वनों में भी पेड़ों को काटने के लिए अदालत की अनुमति की आवश्यकता होती है. तेलंगाना के लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जो भी कथित कमज़ोरी है. जस्टिस गवई ने कहा कि आपके लिए बेहतर तरीका यह होगा कि आप न्यायोचित ठहराने के बजाय यह योजना बताएं कि आप किस तरह से पेड़ों को बहाल जा रहे हैं. जस्टिस गवई ने कहा कि हमें स्पष्टीकरण नहीं बल्कि समाधान चाहिए. इतनी जल्दबाजी क्या थी.इतने सारे बुलडोजर लगा दिए. जस्टिस गवई ने कहा कि समाधान बताइए नहीं तो हमें नहीं पता कि आपके कितने अधिकारियों को अस्थायी रूप से जाना पड़ेगा. 3 दिन की छुट्टियों में ऐसा करने की क्या जल्दी ? बुलडोजर उन्हीं छुट्टियों में लाए गए थे.हम पर्यावरण की रक्षा के लिए यहां हैं.
तेलंगाना में पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या कुछ कहा
- तेलंगाना के कांचा गाचीबोवली क्षेत्र में पेड़ों की कटाई मामले पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार पर सवाल उठाया है. कोर्ट ने कहा कि अगर आप अपने मुख्य सचिवों को बचाना चाहते हैं तो हमें बताएं कि आप उन 100 एकड़ जमीन को कैसे बहाल करेंगे ? हम यह देखकर हैरान हैं कि आखिर जानवर कहां शरण की तलाश कर रहे हैं.
- हम नौकरशाहों या मंत्रियों की व्याख्या पर नहीं चलेंगे. हम वीडियो में शाकाहारी जानवरों को देखकर हैरान हैं, वे शेल्टर की तलाश में भाग रहे हैं, उन्हें आवारा कुत्ते काट रहे हैं.
- हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ भूमि में पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई पर हैरानी जताते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने 3 अप्रैल को वहां किए जाने वाले सभी प्रकार के विकास कार्यों को रोकने का आदेश दिया था.
- अगले आदेश तक, पहले से मौजूद पेड़ों की सुरक्षा को छोड़कर, किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि राज्य द्वारा नहीं की जाएगी. पिछली सुनवाई में, कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को कोर्ट के निर्देशों के उल्लंघन के मामले में व्यक्तिगत उत्तरदायित्व की चेतावनी भी दी और एक विस्तृत हलफनामा मांगा था.
अमेरिकी जज ने ट्रंप प्रशासन को भारतीय छात्र को निर्वासित करने से अस्थायी रूप से रोका
अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को 21 वर्षीय भारतीय स्नातक को निर्वासित करने से अस्थायी रूप से रोक दिया है. एफ-1 छात्र वीजा के साथ विस्कॉन्सिन-मैडिसन यूनिवर्सिटी में 2021 से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल कर रहे कृष लाल इस्सरदासानी का छात्र वीजा रद्द कर दिया गया था. ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा देखे गए अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि ‘‘इस्सरदासानी नियमित कक्षा में उपस्थित रहता था और उसकी अकादमिक स्थिति भी अच्छी थी. इस्सरदासानी अब अंतिम सेमेस्टर में हैं और 10 मई, 2025 को उसके स्नातक पाठ्यक्रम पूरा होने की संभावना है.’’
मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के 11 सदस्य गिरफ्तार
मणिपुर के थौबल, तेंगनौपाल और इंफाल पूर्व एवं इंफाल पश्चिम जिलों से सुरक्षा बलों ने तीन प्रतिबंधित संगठनों के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्रतिबंधित संगठन के अधिकतर सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ये लोग कथित तौर पर जबरन वसूली के मामले में संलिप्त थे. केसीपी (अपुनबा सिटी मेइती) के चार कार्यकर्ताओं को थौबल जिले के सालुंगफाम ममंग लीकाई से गिरफ्तार किया गया.
बिहार के लोग बदलाव के मूड में...; NDA से नाता तोड़ने के बाद आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस
आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "देश में 2 ही गठबंधन हैं. NDA को हराने के लिए INDIA गठबंधन को मजबूत करना होगा. सभी छोटे छोटे दलों को मिलाकर एक बड़ा गठबंधन बनाना होगा. बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं."
गाजा में अस्पताल के बाहर हुए इजराइली हवाई हमले में एक चिकित्सक की मौत, कई घायल
गाजा पट्टी में कुवैत निर्मित ‘फील्ड अस्पताल’ के उत्तरी द्वार पर मंगलवार को इजराइली हवाई हमले में एक चिकित्सक की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए. मुवासी क्षेत्र में बने अस्पताल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायलों में सभी मरीज और चिकित्सक हैं. यह वह इलाका है जहां लाखों लोगों ने तम्बुओं से बने विशाल शिविरों में शरण ली हुई है.
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, दोनों पर कुल 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के किलम-बरगुम क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमेटी सदस्य हलदर और एरिया कमेटी सदस्य रामे को ढेर कर दिया.
ये शिष्टाचार भेंट थी: राज ठाकरे से मुलाकात करने पर बोले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "ये शिष्टाचार भेंट थी, बाला साहब ठाकरे के समय से हम साथ में काम करते थे, कुछ कारण की वजह से बीच में हमारी मुलाकात नहीं होती थी वो कारण आपको पता है लेकिन अब हम कभी भी मिल सकते हैं और बातकर सकते हैं वह भी मुझसे मिलते हैं...हर भेंट का राजनीतिक अर्थ निकालना उचित नहीं है..."