बेंगलुरू के ईदगाह मैदान में नहीं होगा गणेशोत्‍सव समारोह, SC ने यथास्थिति बरकरार रखने के दिए निर्देश

वक्फ बोर्ड की ओर से बहस करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि 200 साल से ये संपत्ति हमारे पास है और किसी दूसरे समुदाय ने यहां कभी कोई धार्मिक समारोह नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
बेंदलुरू ईदगाह मामले की सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
नई दिल्ली:

बेंगलुरू के ईदगाह मैदान में गणेशोत्‍सव समारोह नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं. करीब दो घंटे की सुनवाई के बाद तीन जजों का यह फैसला आया. जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा "भगवान गणेश से हमें कुछ माफ़ी दिलाइए." सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दोनों पक्षों पर लागू होगा. इससे पहले ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव मनाने के मुद्दे पर तीन जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की. वक्फ बोर्ड की ओर से बहस करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि 200 साल से ये संपत्ति हमारे पास है और किसी दूसरे समुदाय ने यहां कभी कोई धार्मिक समारोह नहीं किया. सिब्बल ने कहा,”सुप्रीम कोर्ट हमारे हक में फैसला सुना चुका है और पहले कभी किसी ने इसे चुनौती नहीं दी और अब 2022 में कहा जा रहा है कि ये विवादित है.

कपिल सिब्बल ने कहा,”2022 में निगम इसे विवादित बताते हुए इस पर गणेशोत्सव करने पर आमादा है. ये संपदा 1965 में भी दस्तावेजों में वक्फ की मिल्कियत है.” सिब्बल ने कहा कि कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर गणेश उत्सव की इजाजत दी गई जबकि इस ग्राउंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी है. कपिल सिब्बल ने कहा,”1964 में जस्टिस हिदायतुल्ला ने हमारे पक्ष में आदेश दिया था  और यह वक्फ अधिनियम के तहत वक्फ संपत्ति है. 1970 में भी हमारे पक्ष में निषेधाज्ञा दी गई थी. वक्फ होने के बाद चुनौती नहीं दी जा सकती . अब वक्फ कि जमीन विवाद में है . 2022 में वो अचानक जागे हैं.”

जस्टिस अभय एस ओक ने पूछा कि क्या पहले यहां कोई धार्मिक गतिविधि हुई है. इस पर सिब्बल ने कहा कभी नहीं हुई है.जस्टिस सुंदरेश ने पूछा,” इस मामले में आपकी आपत्ति क्या है? जो अनुमति दी गई है वह केवल रमजान और बकरीद त्योहार है. अब हाईकोर्ट का निर्देश है कि कृपया सभी त्योहारों को अनुमति दें या यह आपकी शिकायत है कि इसका इस्तेमाल एक विशेष त्योहार के लिए किया जा रहा है?” जस्टिस सुंदरेश ने पूछा,”केवल कल के लिए प्रस्तावित त्योहार के खिलाफ शिकायत  है या उसके बाद के लिए भी इस्तेमाल किया जाना है?”

Advertisement

मुकुल रोहतगी  ने कहा कि निगम मालिक नहीं है और यह राज्य सरकार की संपत्ति है. सिब्बल ने कहा कि जब तक यह वक्फ संपत्ति है तब तक आप स्वामित्व का दावा नहीं कर सकते है क्योंकि वक्फ अधिसूचना को कभी भी किसी भी स्तर पर चुनौती नहीं दी गई.

Advertisement

कपिल सिब्बल ने कहा,”दो समुदायों के विवाद पर FIR दर्ज कर दी गई..ये परेशान करने वाला है ..इसमें बाबरी से संबंधित कुछ बात कही गई हैं..अदालत को ये सब रोकना चाहिए.”

Advertisement

याचिकाकर्ता की ओर से दुष्यंत दवे ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ देर पहले ही खुलासा किया है कि उन्होंने दो दिनों के लिए गणेश चतुर्थी की इजाजत दी है. उन्होंने कहा कि इसे छूने या छेड़छाड़ का अधिकार क्षेत्र किसी के पास नहीं है.

Advertisement

कपिल सिब्बल ने कहा कि मेरी गुजारिश है कि इस मामले में ये अदालत हस्तक्षेप करें। यह बहुत अजीब है कि अचानक 2022 में वक्फ संपत्ति पर मालिकाना हक का दावा किया जाने लगा.

सुप्रीम कोर्ट ने निगम से पूछा कि पहले कभी निगम ने ऐसे आयोजनों की इजाजत दी है? इसपर   मुकुल रोहतगी ने कहा कि पुरानी नजीर विरोध या इंकार का कारण नहीं हो सकती. पहले भी राजनीतिक आयोजन, कर्नाटक राज्य स्थापना दिवस उत्सव और अन्य कई आयोजन यहां होते रहे हैं.  सामूहिक प्रार्थना भी होती है औऱ इस पर कोई बहस नहीं है. कोई मालिक नहीं तो ये सब कैसे हो रहे थे?”

मुकुल रोहतगी ने कहा,”राजस्व अथॉरिटी  का आदेश सिंगल बेंच के आदेश का आधार था. 15 साल पहले जब इस तरह का विवाद हुआ था तो सभी पक्ष, उपायुक्त और मंत्री भी मौजूद थे. वे दशहरा, गणेश चतुर्थी, आदि के लिए भूमि का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए सहमत हुए.

जस्टिस ओक ने कहा लेकिन यह मुलाकात सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच थी. रोहतगी ने जवाब दिया कि पिछले 200 वर्षों से इस भूमि का उपयोग बच्चों के खेल के मैदान के रूप में किया जा रहा है. सभी खुली भूमि जो निजी संपत्ति नहीं है सरकार में निहित है.” मुकुल रोहतगी ने कहा कि इस मैदान में कोई चारदीवारी नहीं है, फुटपाथ नहीं हैं और  मैदान में  बच्चे खेलते हैं. इसलिए ईदगाह स्वामित्व का दावा नहीं कर सकता.”

रोहतगी ने कहा,”सारे मुकदमें निषेधाज्ञा के हैं, किसी में मालिकाना हक का दावा नहीं है , मुसलमानों को सिर्फ यहां इकट्ठा होकर प्रार्थना का हक है. जितनी भी संपत्ति है वो किसी की निजी संपत्ति नहीं है वो सरकार की है. ईद की नमाज होने से स्वामित्व नहीं हो जाता.”

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article