पंजाब Vs हरियाणा: 'किसान आंदोलन को शिफ्ट' करने वाले अमरिंदर के बयान पर बरसे अनिल विज

अमरिंदर सिंह के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कहा, "यह बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है. इसका मतलब यह है कि आप (अमरिंदर सिंह) पड़ोसी राज्यों दिल्ली और हरियाणा की शांति भंग करना चाहते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
किसान आंदोलन को लेकर अमरिंदर सिंह के बयान पर अनिल विज का निशाना (फाइल फोटो)
अंबाला/होशियारपुर:

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोमवार को किसानों से आग्रह किया कि वे कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के बजाय दिल्ली की सीमाओं या हरियाणा में धरना-प्रदर्शन करें. आंदोलनकारी किसानों के पंजाब से बाहर शिफ्ट होने के अमरिंदर सिंह के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने निशाना साधा है. विज कहा कि यह ‘‘गैरजिम्मेदाराना'' बयान है. उन्होंने कैप्टन पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया. 

अनिल विज ने अपने ट्वीट में कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का किसानों को यह कहना की हरियाणा में या दिल्ली में जाकर जो चाहो करो और पंजाब में मत करो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान है. इससे यह साबित होता है किसानों को भड़काने का काम अमरिंदर सिंह ने ही किया है." 

Advertisement

हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कहा, "यह बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है. इसका मतलब यह है कि आप (अमरिंदर सिंह) पड़ोसी राज्यों दिल्ली और हरियाणा की शांति भंग करना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "इसका मतलब यह भी है कि सिंह ने उन्हें (किसानों को) उकसाया. उनका बयान यह साबित करता है कि किसानों का विरोध अमरिंदर सिंह द्वारा प्रायोजित एक विरोध प्रदर्शन है." 

Advertisement

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह होशियारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान, सिंह ने किसानों से कहा कि पंजाब में 113 स्थानों पर चल रहे उनके आंदोलन से राज्य का आर्थिक विकास बाधित हो रहा है और इसलिए वे दिल्ली की सीमाओं पर जाकर केंद्र पर दबाव बनाएं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह आपका पंजाब है, आपके गांव हैं, आपके लोग हैं. आप दिल्ली (सीमा) पर जो करना चाहते हैं, वह करें, उनपर (केंद्र) दबाव बनाएं और उन्हें सहमत करें.''

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘क्या आप जानते हैं कि पंजाब में भी 113 जगहों पर किसान बैठे हैं? इससे क्या लाभ होगा? पंजाब को आर्थिक नुकसान होगा. वे (अन्य किसान) इसे दिल्ली (सीमाओं) और हरियाणा में कर रहे हैं. आप भी इसे वहीं करें. सिंह ने उम्मीद जताई कि किसान उनका अनुरोध स्वीकार करेंगे.

Advertisement

(भाषा और एएनआई के इनपुट के साथ)

- - ये भी पढ़ें - -
* "आप कृषि कानून की समस्या के मूल कारण हैं": अमरिंदर सिंह ने बादल परिवार के लिए कहा
* 'UP-पंजाब में रैलियां होंगी, हरियाणा में नहीं चूंकि वहां चुनाव नहीं हैं' : किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री
* संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को ''भारत बंद'' का ऐलान किया

वीडियो: किसान आंदोलन: पानी से डूबी सड़क पर धरना, राकेश टिकैत की तस्वीर वायरल

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Jail में बंद Muskan Rastogi की Pregnancy Report Positive | Saurabh Rajput
Topics mentioned in this article