‘पिट बुल’ के हमले में जख्मी महिला को सिर, पैर और हाथ पर लगे 50 टांके, 2 बच्चों को भी बनाया निशाना

चीख पुकार सुनकर आए आस-पास के लोगों ने महिला और बच्चों को कुत्ते से छुड़ाया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते ने दो बच्चों पर भी हमला किया. (Representational)
रेवाड़ी:

हरियाणा के रेवाड़ी के बलियार खुर्द गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों पर उनके ‘पिट बुल' कुत्ते ने हमला कर दिया. घायलों के परिवार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला के पैर, हाथ और सिर में 50 टांके लगे हैं. शनिवार को दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

गांव के पूर्व सरपंच सूरज ने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे, तो उनके पालतू कुत्ते ने उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. कुत्ते ने उनके दो बच्चों पर भी हमला किया.

VIDEO: कानपुर में पिटबुल ने किया गाय पर हमला, मुंह में देर तक दबाए रखा जबड़ा

चीख पुकार सुनकर आए आस-पास के लोगों ने महिला और बच्चों को कुत्ते से छुड़ाया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

सूरज ने कहा, 'कुत्ते को कई बार डंडे से मारने के बाद भी वह नहीं रुका.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Nitish Kumar से मिले पूर्व बाहुबली विधायक Anant Singh और पूर्व सांसद Anand Mohan
Topics mentioned in this article