Haryana: सरकार ने शब्द ‘गोरख धंधा’ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से इस शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया क्योंकि यह संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने अपने आधिकारिक संचार में शब्द ‘गोरख धंधा' के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर अनैतिक कृत्यों का वर्णन करने के लिए किया जाता है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात किये जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में निर्णय लिया.

सोमनाथ मंदिर अब होगा और भव्य, पीएम मोदी करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, देखें तस्वीरें..

प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से इस शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया क्योंकि यह संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ एक संत थे और इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है.

काबुल से भागने के बाद परिवार के साथ यूएई में हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. गोरखनाथ एक संत थे और उन्हें समर्पित एक मंदिर सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर गोर्ड गांव में स्थित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article