थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं, ये गाड़ियां जिसके पास होंगी, उसका दिमाग घूमा रहता है: हरियाणा DGP

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि जिसके पास भी थार होगा, उसका दिमाग घूमा रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थार और बुलेट.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि थार और बुलेट गाड़ियों का उपयोग अधिकतर बदमाश करते हैं.
  • थार चालक अक्सर स्टंट करते हैं और इससे सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि हुई है.
  • डीजीपी के अनुसार जिनके पास थार होती है, उनका माइंडसेट दिमाग घुमा हुआ होता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

फोर व्हीलर में थार और टू व्हीलर में बुलेट... बीते कुछ साल में इन दोनों गाड़ियों का क्रेज खूब बढ़ा है. सड़कों पर निकलते ही आपको थार और बुलेट पर फर्राटे भरते बहुतेरे लोग मिल जाएंगे. दोनों गाड़ियां स्टेटस सिंबल के रूप में भी यूज की जाती है. तेज रफ्तार थार से स्टंट करते युवाओं के कई वीडियो भी अक्सर सामने आते रहे हैं. थार से हादसे भी खूब होते हैं. पैदल, साइकिल और अन्य छोटी गाड़ियों पर सवार को रौंदते हुए थार वाले पलक झपकते निकल जाते हैं. थार से होने वाले हादसों के बीच हरियाणा के डीजीपी का एक बयान सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

हरियाणा के DGP ओपी सिंह.

हरियाणा के डीजीपी बोले- थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं. जिसके पास भी थार होगी, उसका दिमाग घुमा होगा. एक प्रेस कॉफ्रेंस में हरियाणा डीजीपी ने कहा- जिस तरह की गाड़ियां हैं, वो माइंडसेट शो करता है. थार गाड़ी वाले स्टंट करते हैं. हमारे एसीपी के बेटे ने थार से एक को कुचला, बाद में पैरवी करने आए.

चलती थार से पेशाब करते युवक का एक वीडियो बीते दिनों गुरुग्राम से सामने आया था.  

दादागिरी भी करें और फंसे भी नहीं... दोनों मजे कैसे होगाः डीजीपी

हरियाणा पुलिस के मुखिया ने कहा कि हम लिस्ट निकालें, अपने पुलिस वालों की कितने पुलिस वालों के पास थार है. जिनके पास थार है उसका दिमाग घुमा होगा. थार गाड़ी नहीं है एक स्टेटमेंट है कि हम ऐसे हैं, तो ठीक है भुगतो फिर. हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि दोनों मजे कैसे होंगे. दादागिरी भी करें और फंसे भी नहीं... ऐसा कैसे होगा.

यह भी पढ़ें - ई गुड़गांव है भैया! चलती Thar से पेशाब करता दिखा शख्स, लोगों ने कहा- थोड़ी शर्म रखो भाई

Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट
Topics mentioned in this article