हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर भेष बदलकर मेले में घूमते नजर आए, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चौकीदार का भेष बदलकर पंचकूला के सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भेष बदलकर मेले में घूमते नजर आए. उनके मेले में घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चौकीदार का भेष बदलकर पंचकूला के सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में पहुंचे थे. जहां वो सुरक्षा घेरा तोड़कर मेले में घूमते नजर आए. हरियाणा सीएम पिछले दिनों बुलेट चलाते हुए भी नजर आए थे, उनका यही अंदाज लोगों को काफी पसंद है.

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने मुंह पर सफेद कलर का कपड़ा लेपटे हुए मेले में लोगों के बीच घूमते हुए देखा जा सकता है. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक कैप भी लगा रखी है. इस दौरान उन्होंने पैंट और शर्ट के साथ जैकेट भी पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार की टिप्पणी पर प्रियंका चतुर्वेदी और महिला आयोग अध्यक्ष के बीच खींचतान

ये भी पढ़ें : हमारी गारंटी सामर्थ्य बढ़ाने की, देश को आगे ले जाने की : मध्य प्रदेश के दामोह में पीएम मोदी

Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील