दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश (Monsoon Rain) इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है. हरियाणा में मूसलाधार बारिश (Rainfall) की वजह से सड़कों पर जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में गाड़ियां पलट जा रही हैं. इस बीच अंबाला-यमुनानगर रोड पर मुलाना में यूपी से हिमाचल जा रही बस पानी के तेज बहाव के कारण पलट गई. इसकी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची मुलाना थाना और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 27 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. बस के पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा मारकंडा नदी से ज्यादा पानी आने कारण हुआ. SHO मुलाना सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा राजू ढाबा काल्पी पुल के पास हुआ. बस और यात्रियों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ.
हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से लैंडस्लाइड
बता दें कि उत्तर भारत में कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो रही हैं. मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पिछले तीन दिनों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में 56 लोगों की जान चली गई है.
अंबाला में बनाया गया कंट्रोल रूम
भारी बारिश के कारण अंबाला में DC ने बिगड़ी स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम बनाया है. नगर निगम के कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. नगर निगम की ओर से 0171-2443747 कॉन्टैक्ट नंबर जारी किया गया है. स्कूलों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है. वहीं, अंबाला में टेलिकॉम कंपनी BSNL और VI के ऑफिस में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से पूरे हरियाणा में नेटवर्क प्रभावित हो गया है.
पंजाब और हरियाणा के निचले इलाकों में भरा पानी
मूसलाधार बारिश के बाद पंजाब और हरियाणा के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सबसे अधिक प्रभावित स्थानों पर अधिकारियों को कार्रवाई में जुटना पड़ा है. भारी मॉनसूनी बारिश के कारण दोनों राज्यों में प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो गया और मौसम खराब होने की वजह से कई फ्लाइट के उड़ान में देरी हुई.
दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भारी बारिश हो रही है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, चंडीगढ़ में रविवार सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे तक 63 मिमी बारिश हुई. भारी बारिश के बीच शहर में डिवाइडिंग रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थिति का जायजा लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली में 40 साल में सबसे ज्यादा बारिश, 153 MM बारिश उम्मीद से बहुत ज्यादा : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
उत्तर भारत में क्यों हो रही है भारी बारिश? मौसम विभाग ने दिया जवाब
दिल्ली से हिमाचल तक भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 34 लोगों की मौत