OBC कोटे पर 'अपनों' के निशाने पर अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने सीएम पर साधा निशाना

हरीश चौधरी ने कहा कि हम कैबिनेट से मांग करते हैं कि ओबीसी कोटे में विसंगतियों को दूर करने पर निर्णय जल्द लिया जाए, नहीं तो फिर इस मामले पर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे.

Advertisement
Read Time: 5 mins

जयपुर:

पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कभी अशोक गहलोत के वफादार रहे हरीश चौधरी ने ओबीसी कोटे में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण ओबीसी कोटा कमजोर कर रहा है. इसे ओबीसी कोटे से अलग किया जाना चाहिए.

हरीश चौधरी ने कहा कि इसे अशोक गहलोत कैबिनेट में मंजूरी के लिए उठाया गया था. लेकिन कैबिनेट ने इसे टाल दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों से अवगत हैं. उन्होंने इसे कई बार सीएमएस नोटिस में लाया था. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में मांगा, लेकिन ओबीसी आरक्षण में विसंगति पर फैसला टाल दिया.

उन्होंने कहा कि हम कैबिनेट से मांग करते हैं कि ओबीसी कोटे में विसंगतियों को दूर करने पर निर्णय जल्द लिया जाए, नहीं तो फिर इस मामले पर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे.