हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025: जश्न और मस्ती के आलम में आध्यात्म भी चला साथ, देखें 6 VIDEOS

New Year 2025: नए साल के सेलिब्रेशन में जम्‍मू कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक हर कोई उत्‍साह से झूमता नजर आया. इस दौरान कई लोगों ने नए साल के स्‍वागत के लिए आध्‍यात्‍म की राह चुनी. धार्मिक स्‍थलों पर भी बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025: जश्न और मस्ती के आलम में आध्यात्म भी चला साथ, देखें 6 VIDEOS
नई दिल्‍ली :

New Year 2025: भारत सहित दुनिया भर में नए साल के आगाज को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा गया. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड भी लोगों के इस उत्‍साह को कम नहीं कर सकी. होटलों और रेस्‍टोरेंटों में जहां पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने नए साल को सेलिब्रेट किया तो इस मौके पर आयोजित कई तरह के शो में लोगों की उपस्थिति देखते ही बनती थी. घड़ी ने 12 बजाए और चारों ओर एक जबरदस्‍त शोर उठा और हर कोई नए साल के सेलिब्रेशन में झूम उठा. जम्‍मू कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक लोग झूमते नजर आए. इस दौरान कई लोगों ने नए साल के स्‍वागत के लिए आध्‍यात्‍म की राह चुनी. धार्मिक स्‍थलों पर भी बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. 

महाराष्‍ट्र में भी नए साल पर लोगों ने जमकर जश्‍न मनाया और खूब मस्‍ती की. मुंबई के मरीन ड्राइव पर अलग ही नजारा देखने को मिला, जब आतिशबाजी देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

Advertisement

न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्‍या में लोगों ने पहाड़ों का रुख किया. शिमला में नए साल के स्‍वागत के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

Advertisement
Advertisement

केरल के तिरुवनंतपुरम में लोगों ने नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया. 

Advertisement

गोवा के पणजी में लोगों ने नए साल 2025 का स्‍वागत जश्न मनाकर और केक काटकर किया. इस दौरान  लोग जमकर डांस करते दिखे 

अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में भी बड़ी संख्‍या में लोग नए साल के अवसर पर पहुंचे. 

साथ ही नए साल की शुरुआत बहुत से लोगों ने शिरडी के सांई मंदिर से की. यहां पर बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

Featured Video Of The Day
Bollywood का Social Media सच! सामने आया Actors का दर्द | Madhur Bhandarkar | City Centre
Topics mentioned in this article