फरीदाबाद : सैलून में बाल कटवा रहे युवकों पर रॉड-डंडों से हमला, केस दर्ज

बाल कटवा रहे दो युवकों नीतीश और कार्तिक पर 6 नकाबपोश हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फरीदाबाद में एक सैलून में दो युवकों पर 6 नकाबपोशों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया.
  • घायल युवकों नीतीश और कार्तिक को सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
  • हमलावर तिगांव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं और वारदात के बाद मौके से भागने में सफल रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर सरेराह गुंडागर्दी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक सैलून में बाल कटवा रहे दो युवकों नीतीश और कार्तिक पर 6 नकाबपोश हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. वारदात उस समय हुई जब दोनों युवक शांति से सैलून में बैठे थे, तभी अचानक हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया.

हमलावर तिगांव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागने में सफलता पाई. घायल नीतीश और कार्तिक को आनन-फानन में एनआईटी स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस खूनी हमले के पीछे कॉलेज के समय की पुरानी रंजिश बताई जा रही है. 

सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच कॉलेज में पहले भी कई बार विवाद और झगड़ा हो चुका था, जिसकी परिणति आज इस जानलेवा हमले के रूप में हुई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पीड़ितों की ओर से बीपीटीपी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. 

जितेंद्र बेनीवाल की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: Pilot Sumit Kapoor के दोस्तों का खुलासा सुन आप भी हिल जाएंगे! #delhi
Topics mentioned in this article