कर्नाटक : पूर्व CM कुमारस्वामी ने कांग्रेस MLA के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी

जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारस्वामी ने इससे पहले कोलार जिले के श्रीनिवासपुर में एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस MLA के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी
बेंगलुरू:

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक एवं राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार का जिक्र करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए बुधवार को माफी मांगी. निजी बातचीत से जुड़ा उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद कुमारस्वामी ने माफी मांगी. कुमारस्वामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उससे मुझे भी ठेस पहुंची है. ऐसे अपशब्द का इस्तेमाल करना न तो मेरा स्वभाव है, न ही मेरा व्यक्तित्व है.'' जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारस्वामी ने इससे पहले कोलार जिले के श्रीनिवासपुर में एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया था.

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘कल श्रीनिवासपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगवाड़ी गांव में एक जीर्ण-शीर्ण स्कूल को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. पिछले दो-तीन साल से पीपल के पेड़ के नीचे बच्चों की कक्षाएं आयोजित होने की बात सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया.''पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने गुस्से में ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया और उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi On Budget 2025: बजट पर भड़की प्रियंका गांधी, कैमरे पर खूब सुनाया...
Topics mentioned in this article