छात्र को IT ने भेजा 46 करोड़ रुपये का नोटिस, पढ़ाई छोड़ सरकारी दफ्तरों के लगा रहा चक्कर; जानें पूरा मामला?

ग्वालियर के छात्र के PAN कार्ड से अज्ञात लोगों ने एक फर्म बना ली. पिछले तीन सालों में इस फर्म ने लगभग 46 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन किया है. छात्र को इस लेनदेन का पता उस समय लगा, जब उसके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
ग्वॉलियर:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसएलपी कॉलेज से एमए इंग्लिश कर रहे एक छात्र को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 46 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने छात्र पर GST चोरी का मामला भी दर्ज किया है. जबकि छात्र का कहना है कि वो बमुश्किल अपनी कॉलेज फीस भर पाता है. उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में एक ही बैंक अकाउंट है. टैक्स चोरी (Tax Evasion) से उसका कोई लेनादेना नहीं है. छात्र ने मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में की है. पुलिस ने अब तक कि जांच में पाया कि छात्र के PAN कार्ड के आधार पर दिल्ली-पुणे में एक GST फर्म रजिस्टर्ड है. उसके अकाउंट से अटैच इस GST फर्म से साल 2021 से अभी तक 46 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हो चुका है. 

क्या है मामला?
ग्वालियर के हस्तिनापुर का रहने वाला प्रमोद दंडोतिया एमए इंग्लिश का छात्र है. 27 जनवरी को उसके पोस्टल एड्रेस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक नोटिस आया था. नोटिस आने पर उसे हैरानी हुई, क्योंकि उसका कोई इनकम सोर्स ही नहीं है. ऐसे में इनकम टैक्स कैसे बनेगा. छात्र को पहले तो लगा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कुछ गलती हो गई होगी. इनकम टैक्स के ऑफिस पहुंचने पर उसे बताया गया कि उसके नाम से GST फर्ज रजिस्टर्ड है, जिसमें साल 2021 से जनवरी 2024 तक 46 करोड़ का लेनदेन हुआ है. 

Voter ID Card Online: चुनाव से पहले घर बैठे मिनटों में करें वोटर कार्ड के लिए अप्लाई, जानें आसान तरीका

Advertisement

दिल्ली-पुणे में चल रही है फर्जी कंपनी
पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्र के नाम से बने GST फर्म को दिल्ली और पुर्ण में ऑपरेट किया जा रहा है. इस फर्म ने लंबे समय से GST नहीं भरा है. चूंकि GST फर्म छात्र के पैन कार्ड पर है, लिहाजा इनकम टैक्स ने उसे रिकवरी का नोटिस भेजा.

Advertisement

छात्र ने फ्रॉड की जताई आशंका
पीड़ित छात्र ने आशंका जताई है कि किसी ने उसके पैन कार्ड की कॉपी कर उससे GST फर्म बना ली होगी. छात्र ने पुलिस को यह भी बताया कि 3 सालों के दौरान उसके बैंक अकाउंट में न तो कोई क्रेडिट हुआ और न ही कोई डेबिट हुआ है. छात्र इनकम टैक्स, GST डिपार्टमेंट, कलेक्टर और पुलिस के आला अधिकारियों से मिल चुका है. अब तक इस मामले में उसे कोई मदद नहीं मिल पाई है. 

Advertisement

एडिशनल एसपी से लगाई मदद की गुहार
पीड़ित छात्र शुक्रवार को भी क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी सियाज के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई. छात्र को पुलिस ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने को कहा है. वही, इनकम टैक्स के अफसर ने छात्र को पुलिस के पास जाकर अपने साथ हुए फ्रॉड का केस दर्ज करा कर उसकी कॉपी डिपार्टमेंट में जमा कराने को कहा है.

Advertisement

Aadhaar Photo Update: आधार कार्ड में लगी फोटो नहीं है पसंद? इस आसान तरीके से करा लें अपडेट

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!
Topics mentioned in this article