गुरुद्वारे में नमाज़ से मुस्लिमों ने खुद किया इनकार, अगले हफ्ते अंतिम फैसला : गुरुग्राम गुरुद्वारा

इस बीच एक स्थानीय निवासी लखीराम यदुवंशी ने नमाज अदा करने के लिए अपनी जमीन की पेशकश की है. यदुवंशी ने कहा, "मैंने मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष से संपर्क किया ताकि उन्हें नमाज अदा करने के लिए जमीन की पेशकश की जा सके. कुछ लोग हैं जो इलाके में शांति भंग करना चाहते हैं. मैं मुस्लिम भाइयों को नमाज अदा करने के लिए अपनी जमीन की पेशकश कर रहा हूं." .

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गुरुद्वारा सिंह सभा समिति ने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लिया जाएगा.
गुरुग्राम:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम की गुरुद्वारा सिंह सभा समिति ने घोषणा की थी कि मुसलमानों के लिए अपने परिसर में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए  वह अपने दरवाजे खोल रही है, लेकिन मिलेनियम सिटी के किसी भी गुरुद्वारे में मुसलमानों ने जुमे की नमाज अदा नहीं की.

गुरुद्वारा कमेटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गुरुपर्व समारोह के कारण, मुसलमानों ने खुद किसी भी संघर्ष से बचने के लिए गुरुद्वारे में शुक्रवार की नमाज अदा करने से इनकार कर दिया. समिति ने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लिया जाएगा. 

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रवक्ता दया सिंह ने कहा, "समिति ने नमाज़ के लिए जगह देने का फैसला किया था अगर मुसलमानों को समस्या हो रही है, तो उन्हें यहां नमाज़ पढ़ने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन गुरुपरब के कारण, शुक्रवार को मुसलमानों ने खुद किसी भी विवाद से बचने के लिए यहां नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया था. हम अगले हफ्ते नमाज पर अंतिम फैसला लेंगे."

गुरुग्राम : खुले में नमाज़ को लेकर विवाद, सिखों ने गुरुद्वारे, हिन्दुओं ने खोले घर

उन्होंने कहा, "जब हम कांवड़ यात्रा या नगर कीर्तन निकाल सकते हैं तो सार्वजनिक या खुले स्थान पर नमाज अदा करने में कोई समस्या क्यों है? 1984 के दंगों में मुसलमानों ने हजारों सिखों की जान बचाकर भाईचारे का संदेश दिया था."

इस बीच एक स्थानीय निवासी लखीराम यदुवंशी ने नमाज अदा करने के लिए अपनी जमीन की पेशकश की है. यदुवंशी ने कहा, "मैंने मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष से संपर्क किया ताकि उन्हें नमाज अदा करने के लिए जमीन की पेशकश की जा सके. कुछ लोग हैं जो इलाके में शांति भंग करना चाहते हैं. मैं मुस्लिम भाइयों को नमाज अदा करने के लिए अपनी जमीन की पेशकश कर रहा हूं." 

गुरुग्राम में नहीं थम रहा विवाद, नमाज पढ़ने वाली जगह से गोबर के उपले नहीं उठने दे रहे हिन्दू संगठन

Advertisement

इससे पहले 18 नवंबर को, गुरुग्राम में सदर बाजार के गुरुद्वारा एसोसिएशन ने सार्वजनिक और खुले स्थानों पर नमाज अदा करने पर आपत्तियों के बाद शुक्रवार की नमाज के लिए अपने परिसर की पेशकश करने का फैसला किया था.

बता दें कि पिछले दिनों गुरुग्राम (गुड़गांव) प्रशासन ने 37 निर्धारित स्थलों में से आठ पर नमाज अदा करने की अनुमति वापस ले ली थी. जिला प्रशासन के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्थानीय लोगों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की आपत्ति के बाद अनुमति रद्द कर दी गई थी. इससे पहले कई मौकों पर, गुरुग्राम के निवासियों ने सार्वजनिक मैदान पर जुमे की नमाज के खिलाफ शिकायत की थी और विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement
वीडियो: कोरोना की दूसरी डोज के लिए सख्‍ती, खंडवा में दोनों डोज लगवाने वाले को ही दी जाएगी शराब

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?