- बेंगलुरु के मगदी रोड स्थित राम ज्वैलर्स में नकाबपोश चोरों ने बंदूक दिखाकर लाखों रुपये के गहने लूटे.
- चोरी की वारदात दुकान बंद होने से ठीक पहले हुई और चोरों ने कुछ ही सेकंड में गहने लेकर फरार हो गए.
- दुकान मालिक कन्नैया लाल ने विरोध किया, लेकिन चोरों ने उन्हें और कर्मचारियों को धक्का देकर रास्ता साफ किया.
बेंगलुरु में फिल्मी स्टाइल में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई. चोर मुंह पर नकाब पहनकर आए. हाथों में पिस्तोल थी. चोर दुकान से लाखों रुपये के गहने लूटकर भाग गए. ये पूरी चोरी की वारदात किसी फिल्म के सीन जैसी लग रही थी. तीन नकाबपोश बदमाश एक ज्वेलरी स्टोर में बंद होने से ठीक पहले घुस आए और भारी मात्रा में सोना लूटकर फरार हो गए. ये पूरी लूट की वारदात स्टोर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
यह डकैती बेंगलुरु के मगदी रोड पर मकोहल्ली गेट के पास भैरवेश्वर कॉम्प्लेक्स स्थित राम ज्वैलर्स में हुई. जैसे ही दुकान बंद होने वाली थी, लुटेरे बंदूक तानकर अंदर घुस आए और डिस्प्ले टेबल पर रखे गहने लूटने लगे. एक चोर काउंटर पर चढ़कर शोकेस में रखे गहने के बॉक्स को उठाने लगा. कुछ सेकंड में ही चोरों ने ज्वेलरी की दुकान पर हाथ साफ किया और वहां से फरार होने में कामयाब भी हो गए.
चोर जब दुकान में घुसे तो मालिक की डर कर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. दुकान मालिक कन्नैया लाल ने शोर मचाया और विरोध करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें और उनके कर्मचारियों को धक्का देकर एक तरफ धकेल दिया गया. हालांकि शोर सुनकर पड़ोसी दुकानदार दौड़े, लेकिन लुटेरे गहने लेकर भाग चुके थे. चोरी किया गया कुल सोना लगभग 184 ग्राम होने का अनुमान है.
मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच के आधार पर, पुलिस को संदेह है कि डकैती में इस्तेमाल की गई बंदूक नकली हो सकती है. इस मामले में फिलहाल कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.