गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Gujarat Deputy CM Nitin Patel) ने कहा है कि गुजरात का नया सीएम (Gujarat New CM) ऐसा हो जो कि सभी को साथ लेकर चले. पटेल ने भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले यह बात कही. इससे पहले, शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी ने इस्तीफा (Vijay Rupani Resign) दे दिया था. रूपाणी ने इस्तीफे के बाद कहा था कि गुजरात का विकास पीएम के मागदर्शन में होना चाहिए. रूपाणी के इस्तीफे के बाद से ही गुजरात में नए सीएम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. नितिन पटेल को भी सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
पटेल ने विधायक दल की बैठक से पूर्व कहा कि सीएम ऐसा होना चाहिए जो कि लोकप्रिय हो, अनुभवी हो और सभी को साथ लेकर के चले. उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की अफवाहें हैं कि मुझे सीएम बनाया जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा आलाकमान यह तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.
उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी ने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने किसी दबाव में फैसला नहीं लिया है. पार्टी आलाकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की राय ले रहे हैं कि किसे सीएम बनाया जाए. आज बैठक में फैसला ले लिया जाएगा.
- - ये भी पढ़ें - -
* गुजरात : CM पद की दौड़ में ये 5 नाम, कोई किसान तो कोई रिटायर्ड प्रिंसिपल, कट्टर हिन्दुत्व समर्थक भी
* विजय रूपाणी को ‘बलि का बकरा' बनाया गया, गुजरात भाजपा में अंदरूनी कलह के चलते इस्तीफा आया : टीएमसी
* गुजरात : नया सीएम चुनने के लिए आज BJP विधायक दल की बैठक, केंद्रीय मंत्री मंडाविया भी पहुंचे