Gujarat Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज गुजरात के भावनगर (Bhavnagar) में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, ''गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. आपके प्यार और भरोसे को टूटने नहीं दूंगा यह मेरी गारंटी है. पूरे गुजरात का समय बदला जा रहा है, परिवर्तन की आंधी चल रही है. लोग थक चुके हैं 27 सालों से, सबको परिवर्तन चाहिए. आपके लिए खुशखबरी लाया हूं. IB की रिपोर्ट आई है. उसने लोगों से पूछा तो रिपोर्ट यह है कि गुजरात मे AAP की सरकार बन रही है. लेकिन यह जीत किनारे पर है, अभी 92-93 सीटें आ रही हैं, 150 सीटें आनी चाहिए.''
उन्होंने कहा कि, ''आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी, 15 दिसंबर को AAP की सरकार बन जाएगी. 31 दिसंबर तक सभी तरह के आंदोलन, और कर्मचारियों पर जो उन्होंने (बीजेपी) केस किए हैं वह सब केस वापस ले लिए जाएंगे. सरकार बनते ही यह सबसे पहला काम होगा. दूसरा काम यह करेंगे कि गुजरात में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. गुजरात में इतना भ्रष्टाचार है कि बजट घाटे में चल रहा है. 2.5 लाख करोड़ रुपये का हर साल का गुजरात का बजट है. अरबों खरबों रुपये इनके आपके पास हैं, लेकिन यह बताओ क्या आपके इलाके में सड़क बनी, स्कूल बना या अस्पताल बना? कॉलेज बना? कहां गया सारा पैसा? यह लोग खा गए. हमारी सरकार बनेगी तो सारा पैसा इनके गले में हाथ डालकर निकाल लाएंगे.''
केजरीवाल ने कहा कि, ''पहली बार गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा. कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार करेगा तो सीधा जेल जाएगा. भगवंत मान साहब ने हाल में एक मंत्री को पकड़वा दिया और जेल में डाल दिया. 15 दिसंबर के बाद आपके काम बिना रिश्वत के होंगे. हमने दिल्ली में करके दिखाया है.''
उन्होंने कहा कि, ''दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आता है. पंजाब में भी जीरो आता है. अब गुजरात में भी एक मार्च से बिजली का बिल जीरो आएगा. बकाया बिजली बिल भी माफ किया जाएगा. ये लोग मुझे गाली देते हैं कि केजरीवाल फ्री दे रहा है. गरीब लोगों को महंगाई के दौर में कुछ राहत दे दी तो कौन सा गुनाह कर दिया? मुख्यमंत्री को, मंत्री को मुफ्त बिजली मिलती है तो ऐसे में जनता को मुफ़्त दे दी तो क्यों मिर्ची लग रही है?''
केजरीवाल ने कहा कि, ''18 साल से ऊपर की हर महिला के लिए हर महीने 1000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में डाला करेंगे.'' केजरीवाल ने गुजराती में कहा- ''अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपका भाई आ गया है.''
दिल्ली के सीएम ने कहा कि, ''जैसे दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए हैं वैसे ही पूरे गुजरात में शानदार स्कूल बनाएंगे. दिल्ली में शानदार अस्पताल बना दिए, शानदार मोहल्ला क्लीनिक बना दिए. गुजरात में भी ऐसा ही करेंगे और इलाज मुफ़्त करेंगे. गुजरात में 20,000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने हैं. 6.5 करोड़ गुजरातियों का इलाज पूरा मुफ़्त होगा.''
उन्होंने कहा कि, ''मुझे राजनीति करना, गुंडागर्दी करना, बदमाशी करना, भ्रष्टाचार करना नहीं आता. मैं पढ़ा लिखा आदमी हूं. अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने हैं, परिवार के लिए अच्छा इलाज करवाना है तो मेरे पास आना.''
केजरीवाल ने कहा कि, ''केंद्र सरकार का सर्वे आया है जिसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा महंगाई कहां है. सर्वे में बताया गया है कि सबसे कम महंगाई दिल्ली में और सबसे ज्यादा गुजरात में है. गुजरात में दिल्ली से दो गुनी महंगाई है, क्योंकि गुजरात में इतना भ्रष्टाचार है. ईमानदार सरकार को वोट दोगे तो दिल्ली में जैसे सस्ता कर दिया, गुजरात में भी सस्ता कर देंगे.''
उन्होंने कहा कि, ''उनके (बीजेपी) बड़े-बड़े नेता आजकल गुजरात आ रहे हैं. कहते हैं 30 हज़ार करोड़ का पैकेज दे दिया. मेरे पास 30000 करोड़ रुपये नहीं हैं लेकिन यह कह सकता हूं कि अगर हम जीत गए तो आपके परिवार का 30,000 का फायदा करा दूंगा. मुफ्त इलाज करवा दूंगा, मुफ्त बिजली दे दूंगा, बेरोजगार कोई है तो उसके लिए रोजगार का इंतज़ाम कर दूंगा और जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता दूंगा.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ''गुजरात मे 10 लाख सरकारी नौकरी निकालेंगे. वड़ोदरा में जब मैं गया था तो सड़क किनारे कुछ बच्चे मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. मैं उन बच्चों से कहना चाहूंगा कि किसी के भी नारे लगाओ लेकिन आपको नौकरी तो मैं ही दूंगा, बिजली मुफ़्त मैं ही दूंगा. मैंने उनसे पूछा कि क्यों नारे लगा रहे हो, क्या मिलता है? तो बोले पैसे मिलते हैं, इसलिए नारे लगा रहे हैं. वोट तो आपको ही देंगे.''
उन्होंने कहा कि, ''अभी चुनाव के समय भी पेपर लीक हो गए, क्योंकि ये लोग खुद शामिल हैं इसमें. सरकार बनने के बाद इसके लिए कानून बनाएंगे, जो पेपर लीक करेगा उसको 10 साल को सज़ा. किसानों की पांच फ़सलों पर MSP देंगे. अगर बाजार भाव कम है तो आगे इनकी संख्या और बढ़ाएंगे.'' केजरीवाल ने कहा कि, ''अगले साल अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. दिल्ली मे मुफ़्त तीर्थ यात्रा योजना चल रही है जिसमें लोग अयोध्या जाते हैं. गुजरात मे सरकार बनेगी तो सबको अयोध्या फ्री में ले जाएंगे.''
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि, ''ये लोग कहते हैं डबल इंजन की सरकार, लेकिन अब गुजरात को डबल इंजन नहीं, नया इंजन चाहिए. नई पार्टी को वोट देकर देखिए, ट्राई कीजिए. एक मौका केजरीवाल को देकर देखिए. IB की रिपोर्ट में लिखा है कि कांग्रेस की 10 से भी कम सीटें आ रही हैं. ये भी BJP में चली जाएंगी. कांग्रेस को वोट देकर वोट खराब मत करना, सबको ये बोलना.''