Gujarat : भीड़ ने होस्टल में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर किया हमला, 5 घायल

Gujarat University Incident : छात्रों ने आरोप लगाया है कि इसके तुरंत बाद ही लाठियों और चाकुओं से लैस एक भीड़ ने छात्रावास पर धावा बोल दिया, उनपर हमला किया और उनके कमरों में तोड़फोड़ की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gujarat University Hostel Video Controversy : होस्टल में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर भीड़ ने किया हमला.
अहमदाबाद:

भीड़ ने शनिवार रात को गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) के छात्रवास पर धावा बोल दिया और कथित तौर पर नमाज पढ़ रहे अफ्रीकी देशों, अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के छात्रों पर हमला कर दिया, जिसमें 5 अंतरराष्ट्रीय छात्र घायल हो गए हैं. राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कथित तौर पर मामले को लेकर गुजरात के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से बात की है और उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं.

छात्रों का कहना है कि कैंपस में कोई मस्जिद नहीं हैं और इस वजह से वो होस्टल के अंदर एकत्रित होकर रमजान के दौरान रात में पढ़ी जाने वाली नमाज तरावीह पढ़ते हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि इसके तुरंत बाद ही लाठियों और चाकुओं से लैस एक भीड़ ने छात्रावास पर धावा बोल दिया, उनपर हमला किया और उनके कमरों में तोड़फोड़ की. छात्रों ने कहा कि होस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने भीड़ को अंदर आने से रोकने की बहुत कोशिश की थी लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में टूटी हुई बाइक, लैपटॉप और कमरों को देखा जा सकता है. कुछ तस्वीरों और वीडियो में लोग होस्टल पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं और विदेशी छात्रों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में एक विदेशी छात्र यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि वो "डरे" हुए हैं और इस तरह की चीजों को "स्वीकार नहीं किया जाएगा".

हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना की निंदा की है और पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मामले में हस्तक्षेप करेंगे. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "कितनी शर्म की बात है. जब आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं. जब आप मुसलमानों को देखते ही बिना किसी कारण क्रोधित हो जाते हैं. यह अमित शाह और नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और क्या वो कड़ा संदेश भेजने के लिए हस्तक्षेप करेंगे? @DrSJaishankar की घरेलू मुस्लिम विरोधी नफरत भारत की सद्भावना को नष्ट कर रही है."

यह भी पढ़ें : पुणे : होटल में डिनर कर रहे शख्स को पहले मारी गोली, फिर धारदार हथियार से की हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढ़ें : दिल्ली के कारोबारी को मिठाई के डिब्बे में मिला धमकी भरा पत्र और कारतूस

Featured Video Of The Day
Mitali Raj On World Cup Win: Mithali Raj ने बताई Team India के जीतने की सबसे बड़ी वजह | IND vs SA
Topics mentioned in this article