गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में धमाका, मध्य प्रदेश के 18 लोगों की मौत

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. धमाके के बाद फ्लोर का स्‍लैब गिरने से कुछ लोग फंस भी गए हैं. जिन्‍हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बनासकांठा:

गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 18 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई.

कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, 'सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्टरी का पूरा 'स्लैब' ढह गया.' उन्होंने बताया कि फैक्टरी से 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा चार लोग घायल हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

सभी मृतक मजदूरों की पहचान मध्य प्रदेश निवासी के रूप में हुई है. सीएम मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुजरात के बनासकांठा में श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने कहा सरकार, गुजरात सरकार से सतत् संपर्क में है. श्रमिकों को पूर्ण सहायता दी जाएगी.श्रमिकों की सहायता और परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक प्रयास होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से असमय दिवंगत श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए. पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस दौरान विस्फोट हुआ उस समय फैक्टरी में पटाखे बनाए जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी परिसर में रहते थे और वे भी मलबे में दब गए. अधिकारियों ने बताया कि डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझा दी है तथा मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है.

अधिकारियों के अनुसार डीसा नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल पर रिपोर्ट हिन्दुओं से साजिश 'डिकोड' | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article