गुजरात चुनाव : ''बदलाव का आया वक्त...'', आम आदमी पार्टी का थीम सॉन्ग लॉन्च

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया, गीत में मतदाताओं से कहा गया है कि बदलाव के लिए अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आम आदमी पार्टी के चुनावी गीत में पार्टी की ओर से जनता से किए गए वादे दोहराए गए हैं.
नई दिल्ली:

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. इसमें आम आदमी पार्टी ने गुजरात के आम नागरिकों से सत्ता में बदलाव लाने का आह्वान किया है. इस गीत में गुजरात के मतदाताओं से कहा गया है कि बदलाव के लिए अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें. यह गीत गुजराती में है.

आम आदमी पार्टी के इस चुनावी गीत के वीडियो में पार्टी की ओर से जनता से किए गए वादे दोहराए गए हैं और विजुअल्स के जरिए पार्टी की ओर से दिल्ली में किए गए काम भी दर्शाए गए हैं. वीडियो में कहा गया है कि 'आप' मुफ्त शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराएगी. लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी.  

Advertisement

वीडियो में सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि भ्रष्टाचार ने लोगों की कमर तोड़ दी है. बदलाव का वक्त आ गया है, बदलाव के लिए केजरीवाल को एक अवसर दें. गुजरात की प्रगति, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बदलाव लाएं. आम आदमी पार्टी आएगी तो दवाखानों में मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाएं मिलेंगी, महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी और बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. गीत में उद्योगपतियों, किसानों और व्यापारियों से भी वादे किए गए हैं. 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए भी थीम सॉन्ग लॉन्च किया था. इस गीत में कहा गया है कि ''MCD में भी केजरीवाल, जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है... कूड़े के पर्वत को हटाना है... आप का इतना काम है कि बटन झाड़ू पर ही दबानी है..,भारी मतों से केजरीवाल को एमसीडी में भी जिताना है. ये हम सबकी जिम्मेदारी है.'' गीत लोकेश सिंह ने लिखा हैं और संगीत सुशांत अस्थाना का है. यह गीत दिलीप पांडेय ने गाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India