गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले वोट डाले गए. इस चरण में 5 बजे तक कुल 58.4 फीसदी मतदान हुआ है. दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने अपील कर कहा था कि बड़ी संख्या में लोग वोट डालें. चुनाव आयोग के मुताबिक- पहले चरण में शहरी क्षेत्रों में उदासीनता देखी गई थी. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 63.3 फ़ीसदी मतदान हुआ था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने मां हीराबेन मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट किया. वहीं पांच राज्यों की 7 सीटों पर भी आज उप-चुनाव हो रहा है. यूपी की 3, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की एक सीट पर उप-चुनाव हो रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव मैदान में हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर मतदाताओं से बड़ी संख्या में मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं."
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए हो रहे मतदान के मद्देनजर मतदाताओं से शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट किया, 'आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.' उन्होंने कहा, 'आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है.'
Updates:
गुजरात में मतदान जारी है. 1 बजे तक गुजरात में 34.74 प्रतिशत मतदान हुआ.
AAP के गुजरात के CM पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करें. लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद ज़रूरी है। मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में 51 से ज़्यादा और दूसरे चरण के मतदान में 52 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि एसपी के वोट रोकने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन किसके लिए वोट करवाना चाह रहा है. चुनाव आयोग वोट रोकने पर कार्रवाई करे.
अमित शाह ने परिवार के साथ अहमदाबाद में मतदान किया.
अमित शाह अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे.
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया. इस दौरान वह थोड़ी दूर पैदल भी चले जहां लोगों ने उनका अभिनंदन भी किया.
गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी वोट देने पहुंचे. पीएम मोदी गाड़ी से उतरकर पैदल वोट देने पहुंचे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए हो रहे मतदान के मद्देनजर मतदाताओं से शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट किया, 'आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.' उन्होंने कहा, 'आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है.'
यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है. समाजवादी पार्टी से सांसद राम गोपाल यादव भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव भारी मतों से जीतेंगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर मतदाताओं से बड़ी संख्या में मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.'
पांच राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. मैनपुरी से डिंपल यादव अपना भाग्य आजमा रही हैं.
गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इसके लिए सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने मां हीराबेन मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री आज अहमदाबाद में वोट डालेंगे.