गुजरात चुनाव : पीएम मोदी दूसरे दौर के मतदान क्षेत्रों में दो दिन में आठ चुनावी रैलियां करेंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पीएम मोदी का चुनाव प्रचार के लिए दो दिन का तीसरा दौरा रविवार से

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार और सोमवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे.
नई दिल्ली:

Gujarat Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार और सोमवार को फिर गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. वे इन दो दिनों में दूसरे दौर के मतदान वाली सीटों पर करेंगे प्रचार. पीएम मोदी का चुनाव प्रचार के लिए गुजरात का यह तीसरा दौरा होगा. पहला दौरा तीन दिन का और दूसरा दो दिन का था. वे तीसरे दौरे में दो दिन गुजरात में रहेंगे. 

पीएम मोदी इस दौरे के दौरान आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रविवार, 27 नवंबर को पौने चार बजे खेड़ा में जनसभा होगी. वे पौने छह बजे नेतरांग में सभा
को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी शाम साढ़े सात बजे सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे. 

पीएम मोदी रविवार को रात में सूरत ही रुकेंगे और पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे. सोमवार को उनकी चार सभाएं होंगी. वे दोपहर 1.15 बजे पलटाना में, पौने चार बजे अंजार में, साढ़े पांच बजे जामनगर ग्रामीण में और शाम साढ़े सात बजे राजकोट में सभा को संबोधित करेंगे. इस तरह पीएम की गुजरात में कुल 24 सभाएं हो जाएंगी.

पीएम मोदी ने बुधवार को उत्तर गुजरात के मेहसाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना सिर्फ गुजरात को बल्कि पूरे देश को बर्बाद कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति के ‘मॉडल' का अर्थ भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति है.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज उम्मीद जताई कि गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान होगा और विशेषकर युवा व पहली बार के मतदाता इसमें बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करेंगे. प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी जामनगर राजघराने के वंशज 83 वर्षीय जाम साहेब शत्रुशल्य सिंहजी द्वारा सोमवार को उपजिलाधिकारी और अन्य चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में अपने आवास पर वोट डालने के बाद आई.

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की गुजरात इकाई की ओर से किए गए एक ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘लोकतंत्र के उत्सव के प्रति जाम साहेब शत्रुशल्य सिंह जी के उत्कृष्ट जज्बे की मैं सराहना करता हूं.''उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि उनसे प्रेरित होकर गुजरात में इस बार लोग रिकार्ड संख्या में मतदान करेंगे. विशेषकर युवा और पहली बार के मतदाता बढ़चढ़कर इसमें हिस्सेदारी निभाएंगे.''

Advertisement

गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान एक और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा.

Featured Video Of The Day
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी चुने गए