गुजरात BJP अध्यक्ष ने सुभद्रा को बताया भगवान कृष्ण की पत्नी, विवाद के बाद मांगी माफी

पोरबंदर जिले के माधवपुर में पाटिल ने गलती से सुभद्रा को भगवान कृष्ण की पत्नी बताया था. भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया समेत अन्य नेताओं ने भाजपा नेता की आलोचना की थी
अहमदाबाद:

भारतीय जनता पार्टी की गुजरात ईकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने भगवान कृष्ण की बहन सुभद्रा को एक भाषण के दौरान उनकी पत्नी बताए जाने के लिए शनिवार को माफी मांगी. पोरबंदर जिले के माधवपुर में पाटिल ने गलती से सुभद्रा को भगवान कृष्ण की पत्नी बताया था. भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया समेत अन्य नेताओं ने भाजपा नेता से माफी मांगने को कहा था.

पाटिल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में मैंने एक नाम लेने में गलती की थी. मैंने भाषण में ही गलती सुधार ली थी लेकिन फोन पर कुछ लोगों ने मुझसे माफी मांगने का अनुरोध किया, जो मैंने किया. कुछ लोगों ने कहा कि मुझे माफी के लिए द्वारका जाना चाहिए, जिस पर मैंने सकारात्मक जवाब दिया है.''  

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का तीन दिन का गुजरात दौरा सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम दूसरी बार गुजरात दौरे पर जा रहे हैं, जहां इसी वर्ष नवंबर माह में चुनाव होने हैं. कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सोमवार शाम को गांधीनगर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर फॉर स्कूल्स सीसीसी का दौरा करेंगे.  

ये भी पढ़ें-

PM मोदी ने गुजरात में किया भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण, बोले- 'हम जहां हैं, वहीं नहीं बने रह सकते...'

उपचुनाव में BJP को झटका : बंगाल में TMC, बिहार में RJD, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत; 10 बड़ी बातें

Video : पीएम मोदी ने गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण किया

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire Accident: हैदराबाद अग्निकांड की दर्द-ए-दास्तां सुनकर रो पड़ेंगे आप | Gulshan House
Topics mentioned in this article