गुजरात चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे शशि थरूर, कांग्रेस सूत्रों ने कहा - स्टार कैंपेनरों की लिस्ट में थे ही नहीं

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीट पर और दूसरे चरण में साणंद सहित 93 सीट पर मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गुजरात चुनाव में शशि थरूर प्रचार नहीं करेंगे.

गुजरात चुनाव में शशि थरूर प्रचार नहीं करेंगे. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. एक चर्चा है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कथित तौर पर पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर किए जाने के बाद गुजरात में अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान से खुद को अलग कर लिया है. सूत्रों ने कहा कि शशि थरूर को कांग्रेस के छात्र संगठन ने गुजरात में प्रचार करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

कांग्रेस ने थरूर को दरकिनार करने से इनकार किया है. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि वह तो स्टार कैंपेनरों की लिस्ट में ही नहीं थे. कल कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार कैंपेनर्स की सूची जारी की थी. पहले चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सचिन पायलट, तारीक अनवर, बीके हरिप्रसाद, अशोक चव्हाण, शक्ति सिंह गोहिल, रघु शर्मा, मोहन प्रकाश सहित कई प्रमुख नेता शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों की सूची में संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, भरत सिंह सोलंकी, उषा नायडू, कन्हैया कुमार, कांतिलाल भूरिया, इमरान प्रतापगढ़ी, अमरिंदर सिंह राजा बरार, अर्जुन मोधवाडिया, सिद्धार्थ पटेल आदि के नाम भी शामिल हैं. वहीं आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीट पर और दूसरे चरण में साणंद सहित 93 सीट पर मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

पोलैंड में रूसी मिसाइल से दो नागरिकों की मौत से दुनिया में हड़कंप, जानें 10 प्वाइंट्स में सब कुछ
NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम से जेलेंस्की खुश, कहा-रूस ने दागी दर्जनों मिसाइलें, निशाने पर सिर्फ 10 लगीं
अगर रो न पड़ती, तो 10 दिन पहले ही कत्ल हो गई होती श्रद्धा वॉकर : पुलिस सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें