वयोवृद्ध आदिवासी नेता और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के संस्थापक छोटू वसावा बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई विधानसभा चुनाव की मतगणना में भरूच जिले की झगडीया सीट पर तीन दौर मतगणना में पीछे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कभी उनके सहायक रहे भाजपा उम्मीदवार 46 वर्षीय रितेश वसावा उनसे करीब 14 हजार मतों के अंतर से आगे चल रहे रहे थे. छोटू वसावा (78) ने इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ा है.किसी भी पार्टी की लहर हो, छोटू वसावा अभी तक निर्दलीय या जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड) या बीटीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रहे थे.
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के वीरमगाम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अमरसिंह ठाकोर पर बढ़त बना ली है. मतगणना के शुरुआती रूझानों से यह जानकारी मिली है. पटेल ने चौथे दौर की मतगणना पूरा होने पर आप उम्मीदवार ठाकोर पर 2,371 वोटों की बढ़त बनाई है. पटेल को 14,304 मत मिले जबकि ठाकोर को 11,933 वोट प्राप्त हुए हैं. इस सीट पर अभी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं और उन्हें 3,921 मत प्राप्त हुए हैं. इस सीट पर निवर्तमान विधायक लाखाभाई भारवाड़ कांग्रेस पार्टी से हैं.
ये भी पढ़ें :