गुजरात चुनाव: भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर को टिकट

वर्ष 2017 के चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा विरोधी आंदोलन के चेहरों में से एक ठाकोर 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में उपचुनाव में अपनी राधनपुर सीट हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर को भाजपा ने टिकट दिया है.
अहमदाबाद/नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर को उम्मीदवार बनाते हुए 12 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता ठाकोर को राधनपुर सीट के बजाए गांधीनगर दक्षिण सीट से मुकाबले में उतारा है.

वर्ष 2017 के चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा विरोधी आंदोलन के चेहरों में से एक ठाकोर 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में उपचुनाव में अपनी राधनपुर सीट हार गए थे.

तीसरी सूची के साथ भाजपा ने 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 178 सीट पर उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है. राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है.

इससे पहले दिन में, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाटन से राहुल देसाई के नाम की संभावित घोषणा के खिलाफ गांधीनगर में राज्य पार्टी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें-

ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन करने जा रहा 10 हजार स्टाफ की छंटनी : रिपोर्ट
चीन की ताइवान पर आक्रामक कार्रवाई ने शांति को खतरे में डाला : शी चिनफिंग से बोले जो बाइडेन
लिव-इन पार्टनर ने शव के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक हर रात 2 बजे निकलता था टुकड़े ठिकाने लगाने

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: झारखंड में JMM को 35 सीट, Hemant Soren ने जीत को बताया ऐतिहासिक