गुजरात चुनाव: बीजेपी की नन्ही प्रचारक से मिले PM मोदी, भाषण सुनने के बाद दिया ऑटोग्राफ

गुजरात के सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल के पीछे बने कमरे में बीजेपी की नन्ही प्रशंसक और प्रचारक से मिले. यह बच्ची कैमरे के सामने बीजेपी की उपलब्धियों के बारे में जोर-शोर से भाषण देती है. पीएम मोदी ने बच्ची का भाषण सुना और उसे सराहा. यही नहीं, पीएम मोदी ने बच्ची के गले में पहने हुए भगवा गमछे पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पीएम मोदी ने बच्ची का भाषण सुना और उसे सराहा.
अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी (BJP) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लिहाजा पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज चुनाव प्रचार में झोंक दी है. इस कैंपेन को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लीड कर रहे हैं. साथ में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री धुंआधार रोड शो और रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात में तीन जगहों पर रैलियां की. इस बीच प्रधानमंत्री एक बच्ची से भी मिले, जो बीजेपी की प्रशंसक है और बीजेपी को राज्य में जीतते देखना चाहती है.

गुजरात के सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल के पीछे बने कमरे में बीजेपी की नन्ही प्रशंसक और प्रचारक से मिले. यह बच्ची कैमरे के सामने बीजेपी की उपलब्धियों के बारे में जोर-शोर से भाषण देती है. पीएम मोदी ने बच्ची का भाषण सुना और उसे सराहा. यही नहीं, पीएम मोदी ने बच्ची के गले में पहने हुए भगवा गमछे पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

Advertisement

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 6 दिसंबर को दो चरणों में मतदान है. राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी अभी उन सीटों पर फोकस कर रही है, जहां पहले चरण में वोटिंग होनी है.

Advertisement

सुरेंद्र नगर की रैली में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
सुरेंद्रनगर में सोमवार की सभा में मोदी ने कहा- 'मैं तो जनता का सेवक हूं, मेरी औकात ही क्या है.' दरअसल, कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि चुनाव में पीएम मोदी को औकात दिख जाएगी. अब गुजरात में PM ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के औकात वाले बयान पर तंज कसा है.

Advertisement

सुरेंद्रनगर में PM ने कहा, 'कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे. अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे. अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं. मेरी कोई औकात नहीं है. तुम मेरी औकात मत दिखाओ. मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है.'

Advertisement

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता से बाहर किए जा चुके हैं, वे यात्रा के जरिए वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने लगातार दूसरे दिन नर्मदा प्रोजेक्ट की बात दोहराते हुए कहा- नर्मदा डैम परियोजना को तीन दशक तक ठप रखने वाली महिला के कंधे पर हाथ रखकर पदयात्रा करते हुए कांग्रेस नेता नजर आए हैं. यह चुनाव नर्मदा प्रोजेक्ट का विरोध करने वालों को हराने का चुनाव है.

ये भी पढ़ें:-

गुजरात चुनाव : पीएम मोदी ने गांधीनगर में बीजेपी के खास नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

गुजरात विधानसभा चुनाव हार्दिक पटेल के लिए नहीं होगा आसान, वीरमगाम सीट पर है कड़ा मुकाबला

"आदिवासियों का वोट लेकर उनका शोषण किया", गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात में कांग्रेस पर हमला

Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy