गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया के शहरी निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. उन्होंने पांच दौर की मतगणना के बाद यहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर लगभग 20,000 मतों की बढ़त बना रखी थी.
निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, पटेल को 23,713 जबकि उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की अमीबेन याज्ञनिक को 3,840 मत मिले. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय पटेल 2,168 मतों के साथ फिलहाल इस सीट पर तीसरे स्थान पर हैं.
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के हिस्से और पाटीदार बहुल घाटलोडिया सीट ने गुजरात को दो मुख्यमंत्री दिए हैं- भूपेंद्र पटेल और आनंदीबेन पटेल. यह भाजपा का गढ़ है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बावजूद 2017 में भूपेंद्र पटेल ने यह सीट 1.17 लाख मतों के बड़े अंतर से जीती थी. भाजपा ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि इन चुनाव के बाद पटेल के हाथों में ही राज्य की कमान रहेगी.
ये भी पढ़ें :
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)