भारी बारिश के बीच जवान कैसे रात में जंगल के बीच करते हैं नक्सलियों से मुकाबला? देखें - बस्तर से ग्राउंड रिपोर्ट

बस्तर के जंगलों में जवानों को नक्सली हमले के साथ भौगोलिक परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता है, जिसमें ऊंची-नीची पहाड़ियां, घने जंगल के साथ साथ जहरीले जीव जंतु भी होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जवान लगातार विषम परिस्थितियों के बावजूद जंगलों में दिन रात तैनात रहते हैं.
बस्तर:

छत्तीसगढ़ के बस्तर में दिनों जमकर बारिश हो रही है. इस कारण बस्तर के नदी नाले उफान पर हैं. कई गांव जलमग्न भी हो गए हैं. ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच भी बस्तर के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. बस्तर में माओवाद से लड़ने लगभग 55 हजार जवानों को तैनात किया गया है. 

ये जवान लगातार विषम परिस्थितियों के बावजूद जंगलों में दिन रात तैनात रहते हैं. ऐसे में एनडीटीवी की टीम ने एक रात जवानों के साथ भारी बारिश के बीच जंगलों में बिताया. बस्तर के जंगलों में जवानों को नक्सली हमले के साथ भौगोलिक परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता है, जिसमें ऊंची-नीची पहाड़ियां, घने जंगल के साथ साथ जहरीले जीव जंतु भी होते हैं. 

एनडीटीवी की टीम ने जब जवानों से इस संबंध में बात की कि वे इन कठिन परिस्थितियों के बीच बस्तर के जंगलों में ड्यूटी करते हैं तो उन्होंने कहा, " अब हमें आदत हो गई है. इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. बारिश की वजह से सांप और कीड़े मकोड़ो का खतरा होता है. साथ ही माओवादियों का भी खतरा होता है. हर एक तरफ नजर रखना होता है. ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके." (विकास तिवारी की रिपोर्ट) 

यह भी पढ़ें -  

राहुल की 'ना' के बाद गांधी परिवार से बाहर पार्टी अध्यक्ष की तलाश में कांग्रेस : सूत्र
भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा, पंजाब और हरियाणा सरकार हुईं सहम

VIDEO: नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे
Topics mentioned in this article