शादी में बारातियों के साथ डांस करने से नाराज पति ने पीट-पीट कर पत्नी की जान ली

चतरा (Chatra) के सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव में बारातियों के साथ नाचने पर एक व्यक्ति ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 
चतरा :

चतरा (Chatra) के सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव में बारातियों के साथ नाचने पर एक व्यक्ति ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी.  पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मामला सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शीतल भारती को गिरफ्तार कर लिया.  अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.  उन्होंने बताया कि घटना सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के लरकुवा गांव निवासी शीतल भारती अपनी पत्नी (Wife) के साथ शुक्रवार को अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव गया था.

 उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे शादी के मौके पर शांति (24) भी बारातियों के साथ नाचने लगी जो उसके पति शीतल को रास नहीं आया.  उन्होंने बताया कि शीतल ने गुस्से में अपने परिजनों के साथ मिलकर शांति को इतना मारा की शनिवार को उसकी मौत हो गई. 

घटना के बारे में शांति के मायके वालों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी शीतल को गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.  पोस्टमार्टम के बाद शांति का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Wireless Charging: Metal Ring को इस्तेमाल करके वायरलेस चार्जिंग को करें मजबूत | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article