ग्रेटर नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के 19 वर्षीय छात्र का शव रबूपुरा थाना इलाके में एक नाले में पड़ा मिला है. छात्र 19 दिसंबर को शाम 6 बजे के करीब यूनिवर्सिटी से घर के लिये निकला था. लेकिन घर नहीं पहुचा. इसके बाद परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीमें छात्र की तलाश कर रही थी इसी दौरान नाले में छात्र का बैग तैरता दिखाई दिया. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने नाले में उतरकर छात्र के शव को किया बरामद. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
19 वर्षीय छात्र दीपराज के पिता राजबहादुर पेशे से वकील हैं. रबूपुरा थाने में गुमशुदगी जानकारी दिए जाने के बाद सर्विलांस टीम के साथ चार टीमें बनाई गईं. पुलिस ने यूनिवर्सिटी से निकलते समय की फुटेज और अहम जानकारियां जुटाई. दीपराज की बहन के फोन से मिली जानकारी के अनुसार उसने परी चौक से बस पर सवार होने के दौरान अपनी बहन को मैसेज किया था.
पुलिस ने इसके आधार पर पूरे इलाके की तलाशी शुरू की. इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के साथ बने गहरे नाले में दीपराज का तैरता हुआ बैग मिला. नाले में काफी पानी भरा होने की वजह से उसमें उतरना मुश्किल था. पुलिस टीम ने पंप लगाकर पानी को निकाला. उसके बाद एनडीआरएफ की टीम और डॉग स्क्वायड ने दीपराज की तलाश शुरू की. नाले में मिले छात्र के शव के हाथ में उसका फोन भी था.
अधिकारियों का मानना है कि यह एक हादसा भी हो सकता है. लेकिन पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.