Read more!

Delhi Chunav Result: ग्रेटर कैलाश से BJP उम्मीदवार शिखा ने AAP के सौरभ भारद्वाज को हराया

ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय के सामना हार का मुंह देखना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Delhi Election Result: दिल्ली में बीजेपी का जलवा

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बीजेपी की उम्मीदवार शिखा रॉय (Shikha Roy) ने आप के सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को हराया. शिखा रॉय ने कुल 49594 वोट हासिल किए. ग्रेटर कैलाश सीट पर इस बार आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. हुआ भी वैसा ही, लेकिन आखिर में बाजी बीजेपी के हाथ लगी. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी के जीत का अनुमान लगाया गया है जो कि सही साबित हुआ.

ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शिखा राय को 16,809 वोटों के अंतर से हराया था. सौरभ भारद्वाज को 60,372 वोट मिले थे, जबकि शिखा राय को 43,563 वोट प्राप्त हुए थे. इससे पहले साल 2015 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भी सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर जीत दर्ज की थी.  इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिखा राय को मैदान में उतारा. वहीं कांग्रेस के टिकट पर गर्वित सिंधवी चुनावी मैदान में थे. 

Advertisement
पार्टी उम्मीदवार   हार/ जीत
             
आपसौरभ भारद्वाजहार
बीजेपीशिखा रायजीत
कांग्रेसगर्वित सिंधवीहार

ग्रेटर कैलाश सीट का सामाजिक समीकरण क्या है?

ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के प्रमुख और समृद्ध क्षेत्रों में से एक है.  2015 और 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रभाव बढ़ा है. पार्टी के लिए इस क्षेत्र में मतदाता मुख्य रूप से उच्च और मध्यम वर्ग से आते हैं, जिनकी प्राथमिकताएँ शिक्षा, स्वास्थ्य, और विकास पर केंद्रित हैं.  बीजेपी के लिए मुख्य रूप से परंपरागत हिंदू वोटबैंक महत्वपूर्ण है. बीजेपी की भी इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi Chunav Result: मालवीय नगर सीट पर क्या कौन होगा काबिज, BJP और AAP में कड़ी टक्कर