लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रितक गठबंधन के नेताओं की बैठक दिल्ली में चल रही है. यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में हो रही हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टीडीपी प्रमख चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और अन्य दलों के नेताओं के साथ-साथ एनडीए के घटक दलों के नवनिर्वाचित सांसद भाग ले रहे हैं. इस बैठक में पहुंचे नरेंद्र मोदी ने संविधान को शीश नवाया. इसके बाद वो नायडू और नीतीश कुमार से मिले. इस दौरान इन तीनों नेताओं की गर्मजोशी देखने लायक थी.
'मोदी-मोदी' और 'स्वागत है भई स्वागत है' का जयघोष
बैठक में शामिल होने के लिए जब पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे तो वहां मौजूद नेताओं 'मोदी-मोदी' और 'स्वागत है भई स्वागत है' के जयघोष से उनका स्वागत किया.मोदी के सम्मान में वहां मौजूद नेताओं ने अपनी जगह से खड़े होकर उनका स्वागत किया.
केंद्रीय कक्ष में पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायूड और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. दोनों नेताओं ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस बार के चुनाव में आंध्र प्रदेश में बीजेपी-जनसेना और टीडीपी की जोड़ी ने कमाल किया है. आंध्र में बीजेपी ने तीन, जनसेना ने दो और बीजेपी ने तीन सीटें जीती हैं.वहीं बिहार में बीजेपी और जेडीपी ने 12-12 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बिहार में बीजेपी की सहयोगी लोजपा ने पांच और हम ने एक सीट जीती है.
ये भी पढ़ें: मोदी 3.0 में कौन-कौन बन सकते हैं मोदी कैबिनेट में मंत्री, इन नामों की है चर्चा