ग्राहम स्टेंस हत्याकांड: हत्यारे दारा सिंह की सजा माफी पर SC ने ओडिशा सरकार से विचार करने को कहा

दारा सिंह ने 1999 में ओडिशा के क्योंझर जिले में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टुअर्ट स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या का दोषी दारा सिंह बीते 25 साल से जेल में बंद है. बीते दिनों उसने रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषी दारा सिंह की रिहाई (सजा माफी) की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार से विचार करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार से कहा कि वह रवींद्र पाल उर्फ ​​दारा सिंह की सजा माफी याचिका पर 6 सप्ताह में रिहाई के फैसला पर विचार करें और अदालत को अवगत कराए.

1999 में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी और उसके दो बेटों की हत्या की थी

मालूम हो कि दारा सिंह ने 1999 में ओडिशा के क्योंझर जिले में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टुअर्ट स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या कर दी थी. इसी मामले मे दारा सिंह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. ओडिशा हाईकोर्ट ने 2005 मे दारा सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे 2011 मे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था.

25 साल से जेल में हत्यारा दारा सिंह

अपनी याचिका मे दारा सिंह ने कहा है कि बिना किसी परोल के 25 साल जेल मे गुजार चुका है. दारा सिंह ने अपनी याचिका में स्वर्गीय राजीव गांधी के हत्यारे एजी पेरारीवलन की रिहाई का भी हवाला दिया है. दारा सिंह की रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली साल 9 जुलाई को ओडीसा सरकार को नोटिस जारी किया था.

दारा सिंह की रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा और के वी विश्वनाथन की बेंच ने आज ओडिशा सरकार से छह सप्ताह में निर्णय लेने और अदालत को अवगत कराने को कहा.

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला