स्वास्थ्य व्यय में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 40.6 फीसदी हुई : राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य अनुमान

2013-14 से सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा व्यय में 167 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं कुल स्वास्थ्य व्यय के प्रतिशत के रूप में प्रति व्यक्ति आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (OOPE) में 16% अंकों की गिरावट आयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुमान 2018-19 जारी किया गया है. इसमें कुल स्वास्थ्य व्यय में सरकार की हिस्सेदारी 28.6% (2013-14) से बढ़कर 40.6% (2018-19) हो गई है. वहीं स्वास्थ्य सेवा पर प्रति व्यक्ति सरकारी खर्च 2013-14 से 74 प्रतिशत बढ़ा है.

2013-14 से सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा व्यय में 167 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं कुल स्वास्थ्य व्यय के प्रतिशत के रूप में प्रति व्यक्ति आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (OOPE) में 16% अंकों की गिरावट आयी है.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ विनोद के पॉल ने राजेश भूषण, सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की उपस्थिति में 2018-19 के लिए भारत के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य खातों (एनएचए) अनुमानों के निष्कर्ष जारी किए. एक महत्वपूर्ण अद्यतन में, देश में स्वास्थ्य व्यय से संबंधित विभिन्न संकेतकों ने उत्साहजनक प्रवृत्ति दिखाई है, जिसे निरंतर आधार पर प्रदर्शित किया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Namaste India | पहले शव के किए टुकड़े-टुकड़े फिर नीले बक्से में जलाया, झांसी से मेरठ जैसी वारदात
Topics mentioned in this article