यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, चौबीसों घंटे कॉल कर मांग सकेंगे मदद

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि अब यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, उन पर चौबीसों घंटे कॉल कर मदद मांगी जा सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चौबीसों घंटे अलग-अलग देशों में चालू रहेगी हेल्पलाइन
नई दिल्ली:

यूक्रेन (Ukraine) में लगातार भयावह हालत होते देख भारत सरकार ने वहां फंसे नागरिकों को निकालने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में अब भारत सरकार ने पोलैंड (Poland) , रोमानिया (Romania) , हंगरी (Hungry) और स्लोवाक गणराज्य की सीमा से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए 24x7 हेल्पलाइन (Helpline) की शुरुआत की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी मुहैया कराई.

ट्रवीट में देखिए हेल्पलाइन नंबर-

ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में 1,300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से निकाला गया, विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

सरकार ने इस हेल्पाइन (Helpline) की शुरुआत ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत की है. यूक्रेन से लोगों को निकालने वाले मिशन को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है. लिस्ट में देख सकते है ं कि संकटग्रस्त इलाके में फंसे लोग स्लोवाकिया, रोमानिया, पौलेंड और हंगरी के हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जा सकें.

ये भी देखें: 'रूस आतंक मचा रहा, लेकिन यूक्रेन टूटने वाला नहीं' : राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: ट्रंप ईरान पर हमला करने वाले हैं? | Iran Protest | Shubhankar Mishra | Kachehri