क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगेगा या नहीं, सरकार ने इस पर अभी फैसला नहीं किया है: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसीज पर प्रतिबंध लगेगा या नहीं यह फैसला सरकार ने अभी नहीं किया है. इस पर अंतिम फैसला स्टेकहोल्डर्स के साथ सलाह मशवरे के बाद किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बजट 2022 में क्रिप्टो ऐसेट के ट्रांजैक्शन पर 30% टैक्स लगाने का प्रावधान रखा है.
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राज्यसभा में क्रिप्टो करेंसी को लेकर उठ रहे सवालों पर एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसीज पर प्रतिबंध लगेगा या नहीं यह फैसला सरकार ने अभी नहीं किया है.  इस पर अंतिम फैसला स्टेकहोल्डर्स के साथ सलाह मशवरे के बाद किया जाएगा. बजट 2022 में वित्त मंत्री ने क्रिप्टो ऐसेट के ट्रांजैक्शन पर 30% टैक्स लगाने का प्रावधान रखा है. राज्यसभा में बजट 2022 पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, "हमने केवल क्रिप्टो से होने वाले मुनाफे पर टैक्स लगाया है. मैं इस स्तर पर इसे वैध बनाने या इसे प्रतिबंधित करने के लिए कुछ नहीं कर रही हूं."

क्रिप्टो ऐसेट के ट्रांजैक्शन पर 30% टैक्स लगाने के बजटीय प्रस्ताव पर विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह महत्वपूर्ण बात कही.

वित्त मंत्री ने साफ शब्दों में कहा क्रिप्टो करेंसीज पर प्रतिबंध लगेगा या नहीं यह फैसला सरकार स्टेकहोल्डर्स के साथ सलाह मशवरा करने के बाद तय करेगी. वित्त मंत्री ने कहा, "प्रतिबंध लगाना या नहीं लगाया यह तब तय होगा जब मुझे परामर्श से इनपुट मिलेगा."

"कहा था, गरीबी मनोस्थिति है" : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला 'हमला'

हालांकि विपक्षी सांसद वित्त मंत्री की इस दलील से संतुष्ट नहीं दिखे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने एनडीटीवी से कहा, "टैक्स आप किसी भी चीज पर कैसे ले सकते हो अगर वह लीगल नहीं है? टैक्स लगाने का मतलब है कि आप क्रिप्टो करेंसीज को लीगलाइज कर रहे हैं...अगर क्रिप्टो से जुड़ा कोई मामला ज्युडिशरी के सामने आएगा तो आरोपी यह कह सकता है कि उसने टैक्स दिया है वह लीगल है".

बजट और आर्थिक संकट पर विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा. वित्त मंत्री ने कहा कांग्रेस राहु काल से गुजर रही है, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ छोड़कर जा रहे हैं.

क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स का मतलब उसे कानूनी दर्जा देना है : कांग्रेस सांसद का वित्तमंत्री पर आरोप

वहीं कांग्रेस ने जवाब देने में देरी नहीं की. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, "सरकार राहुल गांधी से डर गई है... बौखलाहट में बयान दिया है...हमने बजट पर चर्चा में यह सवाल उठाया था कि भारत में 27 करोड़ों लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं...हमने किसानों, बेरोजगारी और कोरोना संकट को लेकर कई सवाल रखे थे, लेकिन वित्त मंत्री ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tensions: पाकिस्तान के हुक्मरानों ने Asim Munir की पोल खोल दी? | Shubhankar Mishra