कल शाम चार बजे पता चला त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनूंगा : माणिक साहा

मणिक साहा ने कहा कि उनका प्रशासन केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
माणिक साहा ने कहा, ‘‘ मेरा अनुमान है कि पार्टी नेतृत्व मेरे कामकाज से खुश है.’’
अगरतला:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक साहा ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अधूरे कामों को पूरा करने को प्राथमिकता देगी. साहा ने रविवार को यानी आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

साहा ने जोर देकर कहा कि उनके देब के साथ अच्छे संबंध हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, इसका पता उन्हें शनिवार शाम चार बजे चला.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए साहा ने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और देब को यह जिम्मेदारी मुझे सौंपने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं. यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं पूरी सावधानी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा.''

भाजपा में अपनी यात्रा की जानकारी साझा करते हुए साहा ने कहा, ‘‘मैं 2016 में भाजपा से जुड़ा था और मैंने बूथ प्रबंधन समिति और राज्य स्तरीय सदस्यता अभियान के प्रभारी का जिम्मा संभाला. मुझे तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य सौंपा गया था और मैंने इससे दोगुने लोग पार्टी में शामिल कराए थे.''

साहा ने कहा कि उन्हें 2020 से जो भी काम सौंपे गए उन्होंने उसे पूरा किया और जब वह पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष बने तो उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया.

साहा ने कहा, ‘‘ मेरा अनुमान है कि पार्टी नेतृत्व मेरे कामकाज से खुश है.''

साहा ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में वाम मोर्चा के शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत रूप से विपक्ष के नेता माणिक सरकार को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था क्योंकि हमारे बीच अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं,लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है और वह इसके खिलाफ नहीं जा सकते.''

Advertisement

यह भी पढ़ें:
त्रिपुरा में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति दोबारा जड़ें जमाने की बड़ी कवायद?
“अब जमीन पर काम करने का समय”; त्रिपुरा के सीएम पद से इस्तीफा देने पर बोले बिप्लब देब
मानिक साहा ने त्रिपुरा के CM पद की ली शपथ, 6 साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल

देस की बात: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने दिया इस्तीफा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar