गोरखपुर : कारोबारी की हत्या मामले में CBI ने दर्ज किये दो मुख्य चश्मदीदों के बयान 

दोनों मृतक मनीष गुप्ता के दोस्त हैं. वे होटल के कमरे में मौजूद थे, जब पुलिस अधिकारियों ने मनीष गुप्ता के साथ मारपीट की थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
गोरखपुर:

गोरखपुर ( Gorakhpur) होटल में कारोबारी ( businessman) की हत्या के मामले में दो मुख्य चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए हैं. सीबीआई ( CBI) ने बुधवार को दो मुख्य चश्मदीदों हरबीर सिंह और प्रदीप सिंह के बयान दर्ज किए हैं. दोनों मृतक मनीष गुप्ता के दोस्त हैं. वे होटल के कमरे में मौजूद थे, जब पुलिस अधिकारियों ने मनीष गुप्ता के साथ मारपीट की, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

दिल्ली में 17 साल के नाबालिग ने रेप-हत्या के सबूत मिटाने के लिए की ऐसी हरकत, जानकर सिहर जाएंगे

सूत्रों का कहना है कि हरबीर सिंह और प्रदीप सिंह ने घटनाओं का क्रम बताया है कि कैसे रामगरथल थाने के निरीक्षक जेएन सिंह सहित पुलिस अधिकारी चेकिंग के बहाने कमरे में आए और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. सीबीआई ने मृतक के एक अन्य मित्र चंदन सैनी के भी बयान दर्ज किए हैं. सीबीआई के लखनऊ  कार्यालय में दोस्तों और गवाहों को बुलाया गया था. सीबीआई प्रदीप सिंह और हरबीर सिंह को गोरखपुर के होटल के कमरे में क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाएगी. 

महंत की मौत के राज! CBI ने चार्जशीट में कहा- हत्या के सुराग नहीं

Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़
Topics mentioned in this article