गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को कॉस्ट कटिंग के बावजूद भी 2022 में मिले $200 मिलियन

गूगल ने पिछले दिनों कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की. जिसकी वजह से हजारों लोग बेरोजगार हो गए. लेकिन इसके बावजूद कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने तगड़ी कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई (फाइल फोटो)

अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई को 2022 में लगभग 226 मिलियन डॉलर मिले, जो कि औसत कर्मचारी के वेतन का 800 गुना से अधिक था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की फाइलिंग में दिखाया गया कि पिचाई के पेमेंट में स्टॉक रिवार्ड करीब 21.8 करोड़ डॉलर का रहा है. ये वेतन असमानता ऐसे समय में आई है जब Google की मूल कंपनी अल्फाबेट वैश्विक स्तर पर नौकरियों में कटौती कर रही है.

माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने जनवरी में दुनिया भर में 12,000 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा. जो की कंपनी की वैश्विक कार्यक्षमता का 6 फीसदी है. इस महीने की शुरुआत में, छंटनी पर विवाद के बाद सैकड़ों Google कर्मचारियों ने कंपनी के लंदन ऑफिस से वाकआउट किया. मार्च में, Google के कर्मचारियों ने 200 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी के बाद कंपनी के ज्यूरिख के दफ्तरों से भी वाकआउट किया.

ये भी पढ़ें : 'परेशान' करने के आरोपों के बाद ऋषि सुनक के डिप्टी, डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें : भारत में हीटवेव, फसलों की कम पैदावार, बाढ़ और जंगलों में आग : जलवायु परिवर्तन पर UN की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Chief Justice Of India Surya Kant EXCLUSIVE: संकल्प, सपना और CJI सूर्यकांत का संघर्ष | NDTV India