Dibrugarh Express Derailed Helpline Numbers : गोंडा रेल हादसे में मदद चाहिए तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें कॉल

UP Gonda Train Accident : गोंडा रेल हादसे की जानकारी पाना चाहता हैं तो इस रिपोर्ट में दिए हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करें. रेलवे ने इन नंबर को जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Train Accident in Gonda : हादसे के बाद कई लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं.

Uttar Pradesh Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है. रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. हादसे के बाद कई लोग अपने परिजनों को ढूंढते दिखे.

बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है. एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं. झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ.

139 सहित इन नंबरों पर फोन कर पाएं मदद

रेलवे ने ट्वीट कर कई फोन नंबर जारी किए हैं. 9957555984, 9957555966, 6001882410, 8789543798, 9957555959, 9957555960, 0361-2731621,0361-2731622, 0361-2731623 पर कॉल कर हादसे के संबंध में पीड़ित या उनके परिवार जानकारी ले सकते हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

1.    गोंडा -8957400965
2.    लखनऊ - 8957409292
3.    सीवान -9026624251
4.    छपरा -8303979217
5.    देवरिया सदर- 8303098950

इन ट्रेनों का मार्ग बदला 

-    15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है. 
-    15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?