पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala murder) के मामले में कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ का नाम कनाडा ने शीर्ष 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में डाला है. गोल्डी बराड़ का नाम इंटरपोल-ओटावा द्वारा मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में जोड़ा गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसा माना जाता है कि गोल्डी बराड़ कनाडा में हैं और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जोखिम हैं. भारत में उसके द्वारा किए गए अपराध "प्रकृति में बहुत गंभीर" हैं.
"Interpol-Ottawa's Fugitive Apprehension Support Team (FAST) की भी फेहरिस्त में गोल्डी बराड़ का नाम शामिल है. कनाडा पुलिस का मानना है कि ये कनाडा में ही है और जनता के लिए खतरा है.
भारत ने उसपर मूसेवाला की हत्या का आरोप लगाया है लेकिन कनाडा के मुताबिक कनाडा में किसी अपराध का आरोप उसके ऊपर नहीं है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद, गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए स्वीकार किया था कि उसने एक अन्य गैंगस्टर की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.
गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जो पंजाबी रैपर की हत्या में मुख्य संदिग्ध है. पंजाब के मुक्तसर जिले के रहने वाले गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई करीब एक दशक पहले चंडीगढ़ में दोस्त बने थे. लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में था जब मई में मूसेवाला की हत्या की थी. कनाडा जाने से पहले गोल्डी बराड़ एक ट्रकर के रूप में काम करता है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि राज्य के अधिकारी उसे पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. भारत ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ जून 2022 में इंटरपोल से रेड नोटिस भी जारी कराया था.
यह भी पढ़ें :