धनतेरस आज: क्या है सोने का भाव, दिल्ली से लेकर यूपी तक सोने की कीमतों में उछाल, चांदी लुढ़की

Gold Date Today: धनतेरस पर सोने की चमक बरकरार दिक रही है. जबकि दिवाली तक भी सोने और चांदी की डिमांड मजबूत बने रहने के आसार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold Rate Dhanteras
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • धनतेरस के दिन सोने की कीमत रिकॉर्ड तेजी बने रहने के आसार हैं, जो दिवाली-शादी के सीजन तक कायम रह सकती है
  • सर्राफा बाजार में मांग और मजबूत त्योहारी खरीद के कारण सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है
  • चांदी की कीमत में गिरावट आई है और धनतेरस पर गणेश-लक्ष्मी और सिक्के खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Dhanteras Gold Rate: धनतेरस आज है और आज के दिन सोना-चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है. लेकिन धनतेरस पर सोने का भाव आसमान छू रहा है. दिल्ली, यूपी से लेकर मुंबई तक सोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. धनतेरस पर 12 बजे नए भाव खुलने से पहले सोना 3200 रुपये उछाल के साथ रिकॉर्ड 1 लाख 34 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार,सर्राफा बाजार और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत त्योहारी खरीद की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव लगातार बढ़ रहा है. चांदी की कीमत में 7 हजार रुपये की गिरावट आई.

दिवाली तक सोने चांदी का दाम
सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि दिवाली धनतेरस के दौरान ज्यादा बिक्री की उम्मीद में ज्वेलर्स ने जमकर खरीदारी की है और ग्राहकों की मांग भी बढ़ने की उम्मीद से सोना लगातार चढ़ रहा है. शनिवार को धनतेरस के दिन भी यही रुख रहने की संभावना है. दिवाली तक सोने और चांदी में यही ट्रेंड दिख रहा है. धनतेरस के त्योहार पर कीमती धातुओं की खरीदने को शुभ माना जाता है. त्योहार और शादी ब्याह के सीजन के अलावा निवेशक और भारतीय रिजर्व बैंक समेत दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी पीली धातु में तेजी लगातार कायम है.

Dhanteras Wishes 2025 LIVE: इस धनतेरस पर आप खूब धनवान हों...यहां से चुनकर अपनों को भेजें धनतेरस के बेस्ट शुभकामना संदेश और Photos

डेढ़ लाख रुपये तक जाएगा सोना!
बुलियन एक्सपर्ट ने कहा, सोने की तगड़ी डिमांड के कारण कीमतें बढ़ने की संभावना बनी है. अक्टूबर के आखिरी तक ये डेढ़ लाख रुपये के आसपास भी पहुंच सकता है. अमेरिका में शटडाउन से डॉलर की स्थिति लगातार कमजोर बनी हुई है. यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे कारणों से निवेशक और केंद्रीय बैंक सोने की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में असमंजस और ब्याज दरों में और कमी जैसी वजहों से निवेशकों का झुकाव सोने पर बना है. ऐसी अनिश्चितता के माहौल में सोना की ये तेज रफ्तार कायम रहने के आसार हैं.

चांदी के दाम में गिरावट आई
बहरहाल, चांदी गिरावट के साथ 7000 रुपये टूटी है और 1 लाख 77 हजार रुपये प्रति किलो पर आ गई. ऐसे में चांदी के गणेश-लक्ष्मी, चांदी का सिक्का या चांदी के बर्तन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए थोड़ी खुशखबरी है.

Dhanteras 2025: आज है धनतेरस, जानें आज कब और कहां पर जलाएं यम देवता का दीया

दिल्ली में सोने का भाव

24 कैरेट- 132930

22 कैरेट - 121860

मुंबई में सोने का भाव

24 कैरेट- 132780

22 कैरेट - 121710

कोलकाता में सोने का भाव

24 कैरेट- 132780

22 कैरेट - 121710

लखनऊ में सोने का भाव

24 कैरेट- 132930

22 कैरेट - 121860

नोएडा में सोने का भाव

24 कैरेट- 132930

22 कैरेट - 121860

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: देशभर में दिवाली की धूम, धनतेरस पर सज गए बाजार | Dhanteras
Topics mentioned in this article