Gold Price latest : सोने के भाव में तेज गिरावट, चांदी भी 2,219 रुपये नीचे आई

रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने (Gold) की कीमत 1,274 रुपये के गिरावट के साथ 50,913 प्रति दस ग्राम रह गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोना 1,913 डॉलर प्रति औंस पहुंचा. वही, चांदी की कीमत मामूली बढ़त के साथ 24.29 डॉलर पहुंची. 
नई दिल्ली:

रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने (Gold) की कीमत 1,274 रुपये के गिरावट के साथ 50,913 प्रति दस ग्राम रह गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल रात की गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार आने के साथ सोने में गिरावट आयी. इससे पहले, रूस-यूक्रेन संकट के बीच सोना गुरुवार को 1,656 की जोरदार तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. चांदी की कीमत भी 2,219 रुपये लुढ़ककर 64,809 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,028 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Gold Price Today : सोने में आ गई गिरावट, लेकिन फिर भी 50,000 से ऊपर चल रही 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

कच्चे तेल की कीमत उच्च्तम स्तर से कम होने तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने के बीच अन्य देशों की मुद्राओं के अनुरूप शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे के सुधार के साथ 75.26 पर बंद हुआ.

Gold Price : यूक्रेन संकट के चलते फिर नौ महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, ये है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमत में कल रात आई गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 1,274 रुपये की कमी आई.'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,913 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा जबकि चांदी की कीमत भी मामूली बढ़त के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस हो गई.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: जारी घमासान..सड़कों पर 1 लाख से ज्यादा मुसलमान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article