रेस्तरां मामला : स्‍मृति ईरानी पर कांग्रेस के हमलों के बीच मालिकों ने बचाव में पुर्तगाली नागरिक संहिता का किया उल्लेख

गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण गड द्वारा शुक्रवार को की गई मामले में पहली सुनवाई के दौरान एंथनी डिगामा के परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों से कहा कि यह पूरी तरह से उनका व्यवसाय है और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस ने पिछले हफ्ते ईरानी की बेटी पर रेस्तरां से जुड़े होने का आरोप लगाया था. (फाइल)
पणजी:

उत्तरी गोवा के असगाओ गांव में एक रेस्तरां के मालिकों ने अपने बचाव में पुर्तगाली शासन के एक ऐसे कानून (Portuguese era law) का हवाला दिया है जो एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को संपत्ति का मालिकाना हक देता है. कांग्रेस (Congress)  ने इसी रेस्तरां को लेकर दावा किया है कि यह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी का है. 

दरअसल, एक कार्यकर्ता एवं वकील ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' नामक अपमार्केट रेस्तरां को चलाने का लाइसेंस 'अवैध रूप से' प्राप्त किया गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि यह रेस्तरां इस साल एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर नवीनीकृत किया गया था जिसकी वर्ष 2021 में मृत्यु हो गई थी. 

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते ईरानी की बेटी पर रेस्तरां से जुड़े होने का आरोप लगाया था, जिसे केंद्रीय मंत्री ने खारिज कर दिया था. 

गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण गड द्वारा शुक्रवार को की गई मामले में पहली सुनवाई के दौरान एंथनी डिगामा के परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों से कहा कि यह पूरी तरह से उनका व्यवसाय है और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है. एंथनी डिगामा के नाम पर ही रेस्तरां के लिए लाइसेंस जारी किया गया था. 

सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डिगामा के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील बेनी नाज़रेथ ने कहा कि पुर्तगाली नागरिक संहिता के मुताबिक जब एक पति या पत्नी की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी सारी संपत्ति उसके साथी को हस्तांतरित कर दी जाती है. 

गौरतलब है कि गोवा में अभी भी पुर्तगाली नागरिक संहिता लागू है. 

ये भी पढ़ें:

* गोवा रेस्‍टोरेंट को लेकर कांग्रेस का स्‍मृति ईरानी पर हमला, वकील ने आरोपों को बताया निराधार
* 'गांधी परिवार ने चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है': कमलनाथ के 'आइटम' वाले कमेंट पर बोलीं केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी
* स्‍मृति ईरानी ने शेयर की बेटी के साथ सालों पुरानी तस्‍वीर, पति जुबिन ईरानी ने किया ऐसा कॉमेंट

Advertisement

भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में स्‍मृति ईरानी का KCR पर निशाना, बताया- तानाशाह

Featured Video Of The Day
West Bengal में Waqf Bill के खिलाफ Protest, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी | News Headquarter