समुद्र में डुबाकर की पत्नी की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Goa Murder Case: आरोपी ने अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार (27) की हत्या करने के बाद उसकी मौत को दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो से सच सामने आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस को शक, आरोपी ने अपने विवाहेतर संबंध के चलते हत्या की
पणजी:

जुर्म करते हुए लोगों को लगता है कि वह कभी पकड़े नहीं जाएंगे, लेकिन आमतौर पर ऐसा होता नहीं है. गोवा में पत्‍नी की हत्‍या के आरोपी को भी कुछ ऐसा ही लगा था. काबो डी रामा तट पर समुद्र में डुबाकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में दक्षिण गोवा स्थित एक आलीशान होटल के प्रबंधक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 29 वर्षीय गौरव कटियार के रूप में हुई है. आरोपी ने अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार (27) की हत्या करने के बाद उसकी मौत को दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो से सच सामने आ गया. पुलिस को शुक्रवार दोपहर समुद्र तट के पास गंगवार का शव मिला था.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कटियार ने अपने विवाहेतर संबंध के चलते गंगवार की हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले कटियार और गंगवार का विवाह एक साल पहले हुआ था.

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री और वहां की अंतरिक्ष एजेंसी को चांद पर उतरने की बधाई दी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPS Puran की IAS पत्नी अमनीत पर FIR, परिवार ने शव संस्कार रोका | Haryana News | IPS Death News
Topics mentioned in this article