गणतंत्र दिवस परेड में मिलेगी देश के सैन्य कौशल और सांस्कृतिक विविधता की झलक, शामिल होगा मिस्र का सैन्य दस्ता

गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय समर स्मारक का दौरा करने के साथ होगी. वह पुष्पांजलि अर्पित करके वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
विभिन्‍न राज्यों/यूटी और मंत्रालयों-विभागों की झांकियां गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षण का केंद्र होंगी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से 74वां गणतंत्र दिवस मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी. मिस्र के राष्ट्रपति महामहिम अब्देल फतह अल-सीसी परेड के मुख्य अतिथि होंगे. पिछले वर्ष के समारोहों के आधार पर, स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया गया. इस वर्ष समारोह में उमंग, उत्साह, देशभक्ति का जोश और 'जन भागीदारी' देखने को मिलेगी. सप्ताहभर चलने वाला समारोह 23 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुरू हुआ. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, 23 और 24 जनवरी को नई दिल्ली में सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य महोत्सव 'आदि शौर्य पर्व पराक्रम का' आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 30 जनवरी को संपन्न होगा, जिसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस समारोह में देश भर के नर्तकों के वंदे भारतम समूह की आकर्षक प्रस्तुतियां, वीर गाथा 2.0 प्रतिभागियों द्वारा बहादुरी की कहानियां, राष्ट्रीय समर स्मारक पर स्कूल बैंडों द्वारा मधुर प्रदर्शन, पहला ई-आमंत्रण, अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो और 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन शामिल हैं.

गणतंत्र दिवस परेड :गणतंत्र दिवस परेड देश के सैन्य कौशल और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण होगी, जो देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमताओं, नारी शक्ति और 'नए भारत' के उद्भव को दर्शाती है. परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय समर स्मारक का दौरा करने के साथ होगी. वह पुष्पांजलि अर्पित करके वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर आएंगे. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा सलामी लेने के साथ होगी.

पहली बार शामिल होगा मिस्र का सैन्य दस्ता : पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाले कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फतह अल खरासवी के नेतृत्व में मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और सैन्य दस्ता भारत की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा. इस दस्ते में मिस्र के सशस्त्र बलों की मुख्य शाखाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 144 सैनिक शामिल होंगे.

Advertisement

भारतीय सेना के दस्ते : भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 61 कैवलरी की माउंटेड कॉलम, नौ मैकेनाइज्ड कॉलम, छह मार्चिंग दस्ते और सेना विमानन कोर के उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर (एएलएच) द्वारा फ्लाई पास्ट द्वारा किया जाएगा. मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (नामिस), बीएमपी-2 /2के सारथ, क्विक रियेक्शन फाइटिंग व्हीकल, के -9 वज्र-टी ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर गन, ब्रह्मोस मिसाइल, 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज, मोबाइल माइक्रोवेव नोड एंड मोबाइल नेटवर्क सेंटर और आकाश (नई पीढ़ी के उपकरण) मैकेनाइज्ड कॉलम में मुख्य आकर्षण होंगे. मैकेनाइज्ड इंफैंट्री रेजिमेंट, पंजाब रेजिमेंट, मराठा लाइट इंफैंट्री रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट, बिहार रेजिमेंट और गोरखा ब्रिगेड सहित सेना की कुल छह मार्चिंग टुकड़ियां सलामी मंच के सामने से मार्च करेंगी. इस वर्ष परेड का एक अन्य आकर्षण पूर्व सैनिकों की झांकी होगी. भारतीय नौसेना के मार्चिंग दस्ते में 144 युवा नौसैनिक शामिल होंगे, जिनका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृथ करेंगे. पहली बार मार्चिंग दल में तीन महिलाएं और छह अग्निवीर शामिल हैं.  इसी तरह भारतीय वायु सेना के मार्चिंग दस्ते में वायु सेना के 144 जवान और चार अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट रोहित सिंह करेंगे. आईसीजी, 157 समुद्री जहाजों और 78 विमानों के साथ, समुद्र में खतरों और समुद्र से खतरों का मुकाबला करने में सक्षम है. इसके अलावा कर्तव्य पथ पर असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर सौरव कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल और असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर श्वेता के सुगाथन के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस के दस्ते भी शामिल होंगे. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऊंट सवार दस्ता डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खीची की कमान में सलामी मंच के आगे से गुजरेगा. पहली बार, महिला ऊंट सवार दस्ता परेड में भाग लेगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण का प्रदर्शन करेगा.राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों के मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व महाराष्ट्र निदेशालय के सीनियर अंडर ऑफिसर पुजारी शिवानंद करेंगे. ओडिशा निदेशालय की सीनियर अंडर ऑफिसर सोनाली साहू एनसीसी के छात्राओं के मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व करेंगी. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का मार्चिंग दस्ता, जिसमें 148 स्वयंसेवक शामिल हैं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बहादुरी, कला और संस्कृति, खेल-कूद, नवाचार और समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों को प्रदान किए जाते हैं. जीप में सवार 11 विजेता बच्चे कर्तव्य पथ से गुजरेंगे. इसके बाद राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों-विभागों की झांकियां कर्तव्य पथ से गुजरेंगी. गणतंत्र दिवस परेड का एक अन्य आकर्षण कोर ऑफ सिग्नल्स की डेयर डेविल्स टीम द्वारा एक रोमांचक मोटरसाइकिल प्रदर्शन होगा. 

Advertisement

फ्लाई पास्ट: ग्रैंड फिनाले और परेड के सबसे बेसब्री से प्रतीक्षित खंड, फ्लाई पास्ट में भारतीय वायु सेना के 45 विमान, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय थल सेना के चार हेलिकॉप्टरों द्वारा रोचक एवं साहसिक शो दिखाया जाएगा. राफेल, मिग-29, एसयू-30, एसयू-30 एमकेआई जगुआर, सी-130, सी-17, डोर्नियर, डकोटा, एलसीएच प्रचंड, अपाचे, सारंग और एईडब्ल्यू एंड सी जैसे विंटेज और वर्तमान आधुनिक विमान/हेलिकॉप्टर कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में गरजेंगे, जिसमें बाज, प्रचंड, तिरंगा, तंगैल, वज्रांग, गरुड़, नेत्र, भीम, अमृत और त्रिशूल फॉरमेशन शामिल हैं. समापन वर्टिकल चार्ली युद्धाभ्यास राफेल लड़ाकू विमान द्वारा किया जाएगा.इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में कई अनूठी गतिविधियां शामिल हुई हैं, इसमें सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य महोत्सव, वंदे भारतम 2.0,  वीर गाथा 2.0, भारत पर्व, राष्ट्रीय समर स्मारक पर स्कूल बैंड प्रदर्शन, ड्रोन शो और  एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News
Topics mentioned in this article