"'मुफ़्त सुविधाओं से आर्थिक संकट नहीं, “दोस्तों” को फ़्री फ़ायदा देने से...", अरविंद केजरीवाल का तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुद्धवार को  'मुफ़्त योजना' (Free facilities) पर कहा कि जनता को मुफ़्त सुविधाएँ देने से आर्थिक संकट (Economic Crises) नहीं आयेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केजरीवाल ने कहा कि सरकारी बजट के एक हिस्से से ज़्यादा फ़्री नहीं देने पर विचार हो सकता है. 
Sharad Sharma:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुद्धवार को  'मुफ़्त योजना' (Free facilities) पर कहा कि जनता को मुफ़्त सुविधाएँ देने से आर्थिक संकट (Economic Crises) नहीं आयेगा बल्कि “दोस्तों” को लाखों करोड़ों रुपए का फ़्री फ़ायदा देने से आर्थिक संकट आएगा. केजरीवाल ने सवाल उठाया कि चुनाव से पहले घोषणाओं पर रोक? क्यों? घोषणाओं से आर्थिक संकट कैसे आयेगा? इनका निशाना कही और है. उन्होने यह भी कहा कि घोषणाओं पर रोक नहीं होनी चाहिए.  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी बजट के एक हिस्से से ज़्यादा फ़्री नहीं देने पर विचार हो सकता है.

 उन्होने इस बात पर जोर दिया कि “फ़्री” में मंत्रियों को सुविधाएँ एवं किसी कम्पनी को मुफ़्त/सस्ती सुविधा या लोन माफ़ी भी शामिल हो.  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा पर ज़ोर दोतो हुए कहा कि  'क्या हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा फ़्री मिलनी चाहिए. उन्होनें ये भी कहा कि  हर भारतीय को अच्छा इलाज फ़्री मिलना चाहिए या बैंक लूटने वालों के लोन माफ़ होने चाहिए - देश को इस पर विचार करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:  जमीन घोटाले मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को ED ने किया गिरफ्तार: रिपोर्ट

लोकसभा में महंगाई पर कल होगी चर्चा, संजय राउत को लेकर फिर हो सकता है हंगामा

ओसामा बिन लादेन के परिवार ने प्रिंस चार्ल्स के चैरिटी फाउंडेशन को 1 मिलियन पाउंड का दान दिया: रिपोर्ट
 

इसे भी देखें : मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास के नाम पर फर्जीवाड़े की जांच कर रही है ईडी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!